रिलीज़ हुआ तेरी यादें सांग

रिलीज़ हुआ तेरी यादें सांग

इंदौर प्रतिभाओं का शहर होता जा रहा है इंदौर से कई प्रतिभाए है जो मुंबई में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रही है । अभी हाल ही में 8 तारीख को इंदौर के ही उदीयमान कलाकार यशवर्धन व्यास उनका एक गाना तेरी यादें, जी म्यूजिक से लांच हुआ, जिसके लेखक और संगीतकार वह खुद है, और गज़ेबो इंटरटेनमेंट ने इसे प्रस्तुत किया है। गाने के निर्देशक, छायाकार और संपादक हर्षवर्धन व्यास है जिनके कई गाने जी म्यूजिक, t series पर प्रस्तुत हो चुके हे। इस गाने को गाया है मधुर शर्मा ने, संगीत अरेंजमेंट कुनाल सोनी और अभिनय बृषभान एवं जसलीन ने किया है।

Entertainment