मरूधरा मणि महासाध्वी जैनमतिजी मसा की सुशिष्या सरलमना जिनशासन प्रभाविका वात्सल्यमूर्ति इन्दुप्रभाजी मसा आदि ठाणा के सानिध्य में…. जीवदया व मानव सेवा की अनूठी मिसाल गुरू द्धय की जोड़ी.. गुरू द्वय छह दिवसीय जयंति समारोह के दूसरे दिन पैसठिया छंद का जाप

मरूधरा मणि महासाध्वी जैनमतिजी मसा की सुशिष्या सरलमना जिनशासन प्रभाविका वात्सल्यमूर्ति इन्दुप्रभाजी मसा आदि ठाणा के सानिध्य में…. जीवदया व मानव सेवा की अनूठी मिसाल गुरू द्धय की जोड़ी.. गुरू द्वय छह दिवसीय जयंति समारोह के दूसरे दिन पैसठिया छंद का जाप

सूरत(अमर छत्तीसगढ) 14 अगस्त। मरूधर केसरी मिश्रीमलजी म.सा. की 134वीं जयंति एवं एवं लोकमान्य संत शेरे राजस्थान रूपचंदजी म.सा. की 97वीं जयंति के उपलक्ष्य में छह दिवसीय गुरू द्वय पावन जन्मोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को मरूधरा मणि महासाध्वी जैनमतिजी म.सा. की सुशिष्या सरलमना जिनशासन प्रभाविका वात्सल्यमूर्ति इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ गोड़ादरा के तत्वावधान में महावीर भवन में दो-दो सामायिक की आराधना के साथ पैसठिया छंद का जाप किया गया।

पैसठिया यंत्र जाप का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से 24 तीर्थंकरों की आराधना एवं भक्ति करते हुए सर्वमंगल एवं सुख-शांति की कामना की गई।

पैसठिया यंत्र का जाप तत्वचिंतिका डॉ. समीक्षाप्रभाजी म.सा. ने पूर्ण कराया। जाप में सूरत व आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। जाप के बाद आयोजित प्रवचन में पूज्य समीक्षाप्रभाजी म.सा. ने कहा कि पूज्य मिश्रीमलजी म.सा. ओर पूज्य रूपचंदजी म.सा. की जोड़ी काका-भतीजे की ऐसी जोड़ी थी जिन्होंने जीवदया व मानव सेवा की अनुठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए जिनशासन की खूब प्रभावना की। राष्ट्रीय संत तो कई हो सकते पर रूप रजत जैसा कोई नहीं हो सकता।

परमात्मा बनना है तो त्याग करना होगा। महल छोड़ कर वर्धमान भगवान महावीर बन गए। उन्होंने श्रावक के 12 व्रत में से आठवें व्रत अनर्थ दंड त्याग व्रत के बारे में भी समझाया। विद्याभिलाषी हिरलप्रभाजी म.सा. ने ये रिश्ता बड़ा प्यारा है भजन की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि महापुरूषों का जीवन गुणों से भरा रहता है।

जो त्याग करता है वहीं महापुरूष बनता है ओर उनका जन्मदिन किसी क्षेत्र विशेष में नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया जाता है। धर्मसभा में रोचक व्याख्यानी प्रबुद्ध चिन्तिका डॉ. दर्शनप्रभाजी म.सा.,आगम मर्मज्ञा डॉ. चेतनाश्रीजी म.सा.,सेवाभावी दीप्तिप्रभाजी म.सा. का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। चिखली से पधारे श्रीचंदजी सुराणा ने गुरूओं की स्मृति में भजन की प्रस्तुति दी।

चन्द्रकला तप के अंतिम दिन बच्चों ने रखी एक द्रव्य की मर्यादा

महासाध्वी मण्डल की प्रेरणा से लिम्बायत-गोड़ादरा क्षेत्र में धर्म ध्यान व तप साधना की गंगा निरन्तर प्रवाहित हो रही है। पूज्य इन्दुप्रभाजी म.सा. के मुखारबिंद से बुधवार को सुश्राविका शिमलाजी सांखला ने 21 उपवास एवं प्रमोदजी नाबेड़ा ने 10 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। कई श्रावक-श्राविकाओं ने तेला,बेला, उपवास,आयम्बिल, एकासन आदि तप के भी प्रत्याख्यान लिए। बच्चों के लिए 15 दिवसीय चन्द्रकला द्रव्य मर्यादा तप आराधना के तहत अंतिम दिन बुधवार को एक द्रव्य उपरान्त त्याग रहा।

बच्चों ने पूरे दिन भोजन के नाम पर केवल एक द्रव्य का उपयोग कर बड़ो के लिए भी द्रव्या मर्यादा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। कई बच्चों ने उत्साह व भक्ति की भावना के साथ चन्द्रकला तप की आराधना पूर्ण की। बाहर से पधारे सभी अतिथियों का स्वागत श्रीसंघ एवं स्वागताध्यक्ष शांतिलालजी नाहर परिवार द्वारा किया गया। संचालन श्रीसंघ के उपाध्यक्ष राकेशजी गन्ना ने किया।

छह दिवसीय महोत्सव का मुख्य समारोह

द्वय गुरूदेव श्रमण सूर्य मरूधर केसरी प्रवर्तक पूज्य श्री मिश्रीमलजी म.सा. की 134वीं जन्मजयंति एवं लोकमान्य संत शेरे राजस्थान वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रूपचंदजी म.सा. ‘रजत’ की 97वीं जन्म जयंति के उपलक्ष्य में छह दिवसीय आयोजन के तइत गुरूवार 15 अगस्त को मुख्य समारोह का आयोजन होगा जिसमें द्वय गुरूदेव गुणानुवाद होगा। पूज्य इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में समारोह सुबह 9 बजे से गोड़ादरा स्थित मंगल पाण्डे कम्युनिटी हॉल में होगा। समारोह के बाद गौतमप्रसादी का आयोजन भी होगा।

आयोजन के चौथे दिन 16 अगस्त को दो-दो सामायिक के साथ श्री उवसग्गं स्रोत का जाप होने के साथ सामूहिक तेला तप पारणे होंगे। महोत्सव के पांचवे दिन दो-दो सामायिक के साथ भक्तामर के 36वें श्लोक का जाप होगा। छह दिवसीय आयोजन का समापन 18 अगस्त को एकासन दिवस मनाते हुए गुरू जाप, श्रावक दीक्षा व गुणानुवाद के साथ होगा।

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, लिम्बायत,गोड़ादरा,सूरत
सम्पर्क एवं आवास व्यवस्था संयोजक-
अरविन्द नानेचा 7016291955
शांतिलाल शिशोदिया 9427821813

प्रस्तुतिः निलेश कांठेड़
अरिहन्त मीडिया एंड कम्युनिकेशन,भीलवाड़ा
मो.9829537627

Chhattisgarh National