शराब घोटाला : सरकार ने दी 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की दी अनुमति

शराब घोटाला : सरकार ने दी 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की दी अनुमति

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 18 मई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच के बीच सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार ने इस घोटाले में संलिप्त 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है। जिससे अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।

EOW ने एफआईआर में कुल 36 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिनमें तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। जांच के दौरान ब्यूरो ने कई अधिकारियों से लंबी पूछताछ की है। अब अभियोजन की स्वीकृति के बाद इन अधिकारियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Chhattisgarh