नशे पर एक्शन : 7 ग्राम कोकीन के साथ तीन आरोपी पकड़ाए, एक लग्जरी कार और तीन आईफोन जब्त

नशे पर एक्शन : 7 ग्राम कोकीन के साथ तीन आरोपी पकड़ाए, एक लग्जरी कार और तीन आईफोन जब्त

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 18 मई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे पर एक्शन जारी है। रविवार को पुलिस ने कोकीन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 07 ग्राम कोकीन, घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन और तीन आईफोन जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 18 मई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर स्थित रामरामा रेसिडेंसी के पास चारपहिया वाहन में कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन रखें है और बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है।

मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन एवं हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शुभांक पॉल, सागर पीटर तथा सिद्धार्थ पाण्डेय निवासी रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कोकीन पाया गया।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  1. शुभांक पॉल पिता शीतल पॉल उम्र 35 साल निवासी कटोरा तालाब मदर टरेसा स्कूल के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।
  2. सागर पीटर पिता स्व. शैलेन्द्र कुमार पीटर उम्र 33 साल निवासी श्याम नगर क्रिश्चन कॉलोनी थाना तेलीबांधा रायपुर।
  3. सिद्धार्थ पाण्डेय पिता राघवेन्द्र पाण्डेय उम्र 34 साल निवासी शैलेन्द्र नगर कटोरा तालाब कन्या शाला के पास थाना कोतवाली रायपुर।
Chhattisgarh