राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 18 मई। रियासत काल से गौ सेवा के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली सुप्रसिद्ध संस्था गौशाला पिंजरा पोल की वार्षिक आमसभा में मुख्य निर्वाचन अधिकारी दामोदरदास जी मुंदडा की उपस्थिति में संस्था के त्रिवर्षीय चुनाव संपन्न हुए ।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पुनः खूबचंद पारख जी को अध्यक्ष एवं श्रीचंद कोचर को हिसाब निरीक्षक के लिए चुना गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
गौशाला पिंजरा पोल के सचिव पुरुषोत्तम गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1987 से श्री पारख संस्था के सचिव, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

उनकी सफलतापूर्वक सेवा से अभिभूत होकर गौशाला पिंजरा पोल के सभी सदस्य एक राय से उनके अध्यक्ष बनने पर सहमत हुए और निर्विरोध अध्यक्ष पद पर उनका चयन किया गया।
इस अवसर पर उदयाचल, समता मंच,बढ़ते कदम, गायत्री परिवार एवं शहर की सभी गणमान्य संस्थाओं ने खूबचंद पारख को शुभकामनाएं प्रेषित की है।