अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान के महा अभियान संपन्न…… छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के 91 रक्तदान शिविरों में 5611, जिसमें रायपुर में 1383 यूनिट रक्तदान

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान के महा अभियान संपन्न…… छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के 91 रक्तदान शिविरों में 5611, जिसमें रायपुर में 1383 यूनिट रक्तदान

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण के पावन आध्यात्मिक संरक्षण में संचालित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज 17 सितंबर को रक्तदान के महा अभियान का आयोजन न सिर्फ रायपुर में वरण समस्त छत्तीसगढ़ और संपूर्ण भारत के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किया गया । 17 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में 91 रक्तदान शिविरों के माध्यम से पूरे जोश और उत्साह के साथ लोगों ने रक्तदान किया । इस महाअभियान में छत्तीसगढ़ वासियों ने पूरे भारतवर्ष में मानव सेवा के लिए अपनी अनूठी पहचान बनाई और और कुल 5500+ यूनिट रक्त दान कर एक कीर्तिमान रचा ।

रक्तदान महा – अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों का छत्तीसगढ़ के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अवलोकन कर महाअभियान में रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया ।


रक्तदान शिविर में दुर्ग के सांसद विजय बघेल , छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनंदगांव के विधायक रमन सिंह , छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल दुर्ग विधायक अरुण वोरा , धमतरी की विधायक श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू, दुर्ग नगर निगम के महापौर दीपक बाकलीवाल, दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव, धमतरी के महापौर विजय देवांगन , उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व न्यायाधीश तेरापंथ गौरव गौतम चौरडिया, छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस AIG संजय शर्मा, पूर्व विधायक केदारनाथ कश्यप आदि गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

इन शिविरों के माध्यम से केवल रक्तदान ही नहीं किया जा रहा है बल्कि रक्तदान से संबंधित भ्रांतिया भी दूर की जा रही हैं । रक्तदान करने से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है और कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है । सभी के श्रम व सहयोग से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने पहले भी कई कीर्तिमान रचे हैं । हमें छत्तीसगढ़ के सर्व समाज की सभी शाखाओं, युवा साथियों , कार्यकर्ताओं, रक्त वीरों और रक्तदान के इस महा अभियान से जुड़े सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । इन सभी के अथक प्रयास से इस महाअभियान को सफल बनाया जा सका है ।

Chhattisgarh