गौठानो में स्थापित किए जाएंगे इंडस्ट्रियल पार्क सीईओ गजेंद्र ठाकुर

गौठानो में स्थापित किए जाएंगे इंडस्ट्रियल पार्क सीईओ गजेंद्र ठाकुर

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)-राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना “नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी“ योजना अंतर्गत शासन द्वारा ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र में स्व-रोजगार से जोडे़ जाने हेतु महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) की स्थापना की जा रही है, जिसमे ग्राम पंचायत के महिला स्व-सहायता समूह, युवा उद्यमी, स्व-रोजगारकर्ता एवं स्थानीय लघु एवं कुटीर उद्योगो को बढावा दिये जाने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान किये जाने की योजना है, इस हेतु प्रति विकास खण्ड 02 गौठानों में 3-3 एकड़ के क्षेत्रफल का चयन करते हुए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। तत्संबंध में दिनांक 17/09/2022 को श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजनांदगांव की अध्यक्षता में जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के डी.पी.आर. निर्माण संबंधी बैठक प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    उक्त बैठक में विकास खण्ड स्तर पर तैयार डी..पी.आर. एवं मैप की जानकारी सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। प्रेजेन्टेशन का अवलोकन करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने निर्देश दिये कि, प्रत्येक उद्यम के लिए पृथक-पृथक बिजनेस प्लान के आधार पर कार्ययोजना बनाई जाए तथा गौठानों में स्थानीय आवश्यकता एवं बाजार की संभावनाओं के आधार पर उद्यम स्थापित करने के लिए स्व-सहायता समूहों, स्थानीय युवाओं को चिन्हांकित किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि ग्रामीण आजीविका पार्क(रीपा) के तहत बनाये जाने वाले डी.पी.आर. में राज्य शासन के तहत निर्धारित मापदण्डो का पूरा ध्यान रखा जाए। गौठान में मौजूद बुनियादी अधोसरंचना की जानकारी के अलवा, आसपास के बाजारों की दूरी, महिला स्व-सहायता समूहों और गौठानों से जुड़े सदस्यों की संख्या, गौठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी आदि जरूर शामिल करें। साथ ही डी.पी.आर. में अधोसंरचना निर्माण अंतर्गत वर्कशेड के साथ-सथ पानी, बिजली, ट्रांसफार्मर मुख्य मार्ग से रीपा गौठान तक बारहमासी सड़क की आवश्यकताओं को भी शामिल किया जाए एवं निर्मित उत्पादों के सुलभ बाजार व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर व्यापारियों को भी चिन्हांकित करें। अतिरिक्त मुख्य कार्यापालन अधिकारी, जिला पंचायत तथा सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा द्वारा भी रीपा कार्ययोजना निर्माण हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिये गए। प्रभारी अधिकारी एन.आर.एल.एम. श्री अशफाक अहमद द्वारा भी तैयार डी.पी.आर. में आवश्यक संशोधन संबंधी मार्गदर्शन दिये गए।

उक्त बैठक प्रशिक्षण सह-कार्यशाला में जिला स्तर से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी-जिला पंचायत, सहायक संचालक-उद्यानिकी, उप-संचालक पशु चिकित्सा सेवाए, सहायक संचालक कृषि, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री फैज मेमन, प्रभारी अधिकारी एन.आर.एल.एम. श्री अशफाक अहमद एवं एन.आर.एल.एम. के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उमेश कुमार तिवारी एवं श्री वैभव जैन तथा विकासखण्ड स्तर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, एस.डी.ओ., ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एन.आर.एल.एम. के विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक तथा यंग प्रोफेशनल शामिल हुए।

Chhattisgarh