दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण पत्र शिविर आज रायपुर में

दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण पत्र शिविर आज रायपुर में


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 21 सितम्बर 2022। दिव्यांगजनों के लिए 22 सितम्बर 2022 को सुबह 10 बजे से विशेष रोजगार कार्यालय (दिव्यांगजनों के नियोजन) पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाईन रायपुर में उपयुक्तता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्राधिकृत कार्यालय द्वारा उपयुक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। यह प्रमाण पत्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, पॉलीटेक्निक, बीएड, कृषि संकाय, नर्सिंग प्रवेश, पशु चिकित्सा प्रवेश परीक्षा सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तथा नौकरी हेतु चयन होने पर दिव्यांगता के परीक्षण हेतु उपयुक्तता प्रमाण पत्र की आवश्यक होती है। शिविर के माध्यम से दिव्यांगता का परीक्षण कर पाठ्यक्रम में प्रवेश या नौकरी हेतु उपयुक्तता की जांच कर उपयुक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। शिविर में शामिल होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, आरक्षित श्रेणी से है तो जाति प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट आकार के दो फोटो साथ लाना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दूरभाष क्रमांक 07714044081 से प्राप्त कर सकते हैं।

Chhattisgarh