उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने आपसी समन्वय स्थापित करने एवं विवेचना में होने वाली परेशानियों, अनावश्यक विलंब को दूर करने के लिए ली बैठक

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने आपसी समन्वय स्थापित करने एवं विवेचना में होने वाली परेशानियों, अनावश्यक विलंब को दूर करने के लिए ली बैठक

  • बेहतर विवेचना और आपसी समन्वय से काम करने किया गया आपसी चर्चा

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के निर्देशानुसार उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा आज दिनांक 29/09/2022 को बिलासागुडी में पुलिस, अभियोजन , चिकित्सा विभाग एवं क्षेत्रीय न्यायालयिक विधि विज्ञान प्रयोशाला के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने एवं विवेचना में होने वाली परेशानियों, अनावश्यक विलंब को दूर करने के लिए एक संयुक्त बैठक ली गई ।

जिसमें सभी विभाग से उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रकरण की विवेचना एवं न्यायलयीन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर समस्या का निराकरण कैसे किया जाए के सबंध में चर्चा की गई ताकि प्रकरण की बेहतर विवेचना हो सके और बेहतर तरीके से प्रकरण को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सके।

बैठक के दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्दी प्रदाय किया जाय, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का यथासंभव स्पष्ट कारण दिया जाय, प्रकरण में आवश्यक हो उसी में विसरा सुरक्षित रखा जाय, प्रकरण में जप्त प्रदर्श को परीक्षण हेतु एफ०एस०एल० भेजने दौरान विवेचकों द्वारा की जाने वाली त्रुटियों, विवेचकों द्वारा की जाने वाली त्रुटियां जिनके कारण अभियुक्त को लाभ हो सकता है और इन सब त्रुटियों से कैसे बचा जा सकता है इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस विभाग से सहायक पुलिस महानरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली एवम थाना प्रभारीगण, अभियोजन से उप संचालक अभियोजन एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारीगण, चिकित्सा विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर एवं खंड चिकित्सा अधिकारीगण तथा क्षेत्रीय न्यायालयिक विधि विज्ञान प्रयोशाला से प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे

Chhattisgarh