युवाचार्य भगवंत महेंद्र ऋषि महाराज का 56 वां जन्म महोत्सव हर्ष और उल्लास के वातावरण में रक्तदान शिविर, नेत्रदान, देहदान संकल्प के साथ मनाया जा रहा

युवाचार्य भगवंत महेंद्र ऋषि महाराज का 56 वां जन्म महोत्सव हर्ष और उल्लास के वातावरण में रक्तदान शिविर, नेत्रदान, देहदान संकल्प के साथ मनाया जा रहा

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में चातुर्मास कर रहे युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि जी महाराज का 56 वा जल महोत्सव जन्म महोत्सव हर्ष और उल्लास के वातावरण में त्याग तपस्या जप तप धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ रक्तदान शिविर नेत्रदान संकल्प देहदान संकल्प के साथ आनंद समवशरण में 5 दिनों के लिए दिवस के लिए मनाया जा रहा है जन्म महोत्सव के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने देशभर के विभिन्न शहरों से गुरु भक्त परिवार दर्शन वंदन के लिए दुर्ग पहुंच रहे हैं

आज आनंद समवशरण में मासक्षमण के तपस्वी श्री राजेन्द्र कुमार संचेती ने आज 31 उपवास कर आज उपवास का संकल्प पूर्ण किया परिवार के सदस्यों ने तपस्या की बोली लेकर तपस्वी श्री राजेंद्र संचेती का अभिनंदन सम्मान किया इस तरह इस परिवार की बहु श्रीमती लेखा संचेती ने मासक्षमण की तपस्या पूर्ण की थी इस चातुर्मास में पति पत्नी एवं ससुर बहू की जोड़ी ने मासक्षमण की तपस्या को अंजाम तक पहुंचाया

युवाचार्य भगवंत के जन्म महोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज आयंबिल की तपस्या हुई कल 2 अक्टूबर को संपूर्ण छत्तीसगढ़ क्षेत्र में 1008 एकासना तप की आराधना होगी इसकी व्यवस्था आनंद समवशरण के गौतम प्रसादी मंडप में श्रमण संघ परिवार की ओर से की रही है
3 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से जय आनंद मधुकर रतन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें संघ के उत्साही महिला एवं पुरुष सदस्यों के द्वारा रक्तदान किया जाएगा जिसकी गुरु भगवन तूने भी रक्तदान करने की लोगों को प्रेरणा दी है
4 अक्टूबर को नव दृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से नेत्रदान एवं देहदान संकल्प शिविर का आयोजन आनंद समोसारण समवशरण में किया जा रहा है अधिक से अधिक संख्या में लोगों की नेत्रदान के प्रति ऊंची बड़े रूचि जगे इस दिशा में श्रमण संघ परिवार द्वारा पुरुषार्थ किया जा रहा है इस आयोजन में नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य के सहयोग से यह आयोजन संपन्न होगा
5 अक्टूबर को देश भर से आए गुरु भक्त परिवार ही समृद्ध उपस्थिति में गुणानुवाद सभा आयोजित रहेगी जिसमें श्रमण संघ परिवार के सदस्य 5 सामायिक का संकल्प पूर्ण करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित सभी गुरु भक्त परिवार एवं के गौतम प्रसादी की व्यवस्था श्रीमती शक्कर देवी सेठ रतन चंद सुराणा परिवार की ओर से रखी गई है

Chhattisgarh