विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया

विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडे और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विष्णु प्रसाद साहू, सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद चौधरी, हर्षा नायडू के द्वारा मां सरस्वती और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।

इसके बाद स्वागत गीत वह भाषण का आयोजन किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा गीत भाषण निबंध चित्रकला रंगोली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा गांधीजी के बारे में सभी स्वयंसेवकों को बताया गया तथा अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम अधिकारी वीपी साहू के द्वारा राष्ट्रपिता की जन्मदिन को अहिंसा दिवस के रूप में मनाते हैं तथा गांधीजी अहिंसा के पुजारी थे इसके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया । उनके विचार एवं मूल्य पर विद्यालय में निबंध, भाषण, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें चित्रकला में प्रथम स्थान गौरी कुंभकार, हिमांशु श्री द्वितीय स्थान रंगोली में प्रथम नेहा केवट, छाया देवांगन, भाषण में अविनाश भारद्वाज प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों में तनीषा नायक, प्रीति देवांगन, अल्फिया बानो, अंकिता सत्यवती, निर्जला यादव, अविनाश भारद्वाज, जयंती छाया, नेहा, प्रीति देवांगन, सानिया जगत, आदित्य सिंह कश्यप, भूमि कश्यप, श्रुति निर्मलकर, दिव्या, राधा देवांगन, अंजू, कविता, जय सिंह आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

Chhattisgarh