दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि जी का 56 वा जन्म महोत्सव आनंद समवशरण में बांधा तालाब दुर्ग में आज मनाया गया । छत्तीसगढ़ प्रवर्तक पूज्य श्री रतन मुनि जी महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य में यह जन्मोत्सव मनाया गया । देश के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु भक्त परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे आज भगवंत ने अपने 2023 एवं 2024 के चातुर्मास की घोषणा की आगामी चातुर्मास सिकंदराबाद एवं चेन्नई में होंगे । युवाचार्य भगवंत के साथ कई सालों से साथ बैरागी साईक कुमार की दीक्षा फरवरी माह में नागपुर में होने के भाव व्यक्त किए हैं।
श्रमण संघ परिवार की मात्रु संस्था ऑल इंडिया वर्धमान स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद मल छलाणी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस मोदी अविनाश चौरड़िया जैन फोन संस कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरु सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी युवाचार्य श्री के जन्म महोत्सव के साक्षी बने और उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में श्रमण संघ के उत्थान एवं साधु साध्वी गुरु भगवंतो को हो अधिक से अधिक सुख साता पहुंचाएं इस अनुकरणीय कार्य में युवा समुदाय से जुड़कर श्रमण संघ की प्रगति के लिए कार्य करने को कहा ।
एक राष्ट्रीय तथा 10 प्रांतीय पुरुस्कार की घोषणा
यूवाचार्य भगवंत के जन्मोत्सव में प्रारंभ हुए बिहार सेवा पुरुस्कार की घोषणा आज आनंद समवशरण में की गई
विहार सेवा में अनुकरणीय सेवा देने वाले लोगों को इस सम्मान से नवाजा जाता है ईश्वर इस वर्ष एक राष्ट्रीय पुरस्कार तथा 10 प्रांतीय पुरुस्कार वितरित किया गया
इस जन्मोत्सव को जप तप धार्मिक अनुष्ठान रक्तदान देह दान नेत्रदान शिविर के आयोजन के साथ मनाया गया
रक्तदान शिविर में 56 बोतल रक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जमा किया गया इसी तरह 35 लोगों ने नेत्रदान एवं 8 लोगों ने देहदान का संकल्प पत्र भरकर मानव कल्याणकारी कार्य का शंखनाद किया इस कार्य में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।