बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
मुंगेली(अमर छत्तीसगढ़) 08 अक्टूबर 2022// जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शानदार धूम रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसी कड़ी में मुंगेली विकासखंड के ग्राम खेढ़ा में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें खो-खो, रस्साकस्सी, गिल्ली डंडा खेल का आयोजन किया गया। जोन स्तर के खेल प्रतियोगिता हेतु 18 से 40 वर्ष पुरुष खो-खो खेल में प्रमोद, मनोज गोपाल सहित 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसी तरह 18 से 40 वर्ष महिला खो-खो खेल में भारती निषाद, माया सहित 12 खिलाड़ियों का चयन किया। इसी तरह रस्साकस्सी में नौ खिलाड़ी, गिल्ली डंडा में 5 खिलाड़ियों का प्रत्येक आयु वर्ग में चयन जोन स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति रीवाजों से है। पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। खेलों को चिरस्थायी रखने, आने वाली पीढ़ी से इनको अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरूआत की गई है। छत्तीसगढ़ के ये खेल मनोरंजक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन खेलों से बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी व्यायाम आदि शारीरिक गतिविधियों से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया। पहली बार यह प्रयास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने के लिए स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत 06 अक्टूबर से की गई है। 06 जनवरी 2023 तक चलने वाले इस ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलकूदों को शामिल किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को एक तरफ खेल का मंच मिलेगा वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का भी विकास होगा।