बाड़मेर जैन युवा संगठन सूरत द्वारा श्री सम्मेदशिखर जी,पावापुरी 13 दिवसीय विशेष ट्रेन यात्रा संघ 22 को रवाना होगी
सूरत में पत्रिका विमोचन कार्यक्रम साधु-साध्वी भगवंत की निश्रा में संपन्न
मुख्य लाभार्थी परिवार एवम अन्य सहयोगी परिवारों का हुआ बहुमान
सूरत (चंपालाल छाजेड़)
सूरत (अमर छत्तीसगढ़) संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश संखलेचा ने बताया की कच्छ कोहिनूर, मारवाड़ रत्न, गौतम गुणविहार तीर्थ प्रेरक प. पू. गणीवर्य श्री कमलप्रभसागर जी म.सा. आदि ठाणा एवम प. पू. साध्वी श्री मयूरप्रिया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा की निश्रा में्सुरत से सम्मेद शिखरजी आत्म कल्याण यात्रा के पत्रिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को माहेश्वरी सेवा सदन,पर्वत पाटिया सूरत में किया गया।
पवन बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव के मंगलाचरण, साध्वी श्री मयूरप्रिया श्री जी के आशीर्वाद प्रवचन एवं अरिहंत परमात्मा के आगे दीप प्रज्वलन से किया गया।
विशेष रूप से संगीतकार महावीर देसाई की भक्ति मय गीतों की प्रस्तुति के साथ सभी लाभार्थी परिवारों सहित यात्रियों के बहुमान करने के चढ़ावे बोले गए जिसका लाभ कई परिवारों ने चढ़ बढ़ कर लिया।
प्रकाश तातेड ने बताया की इस कार्यक्रम में पधारे समस्त यात्रियों, लाभार्थियों, एवं संघपतियों की बाड़मेर जैन युवा संगठन खूब-खूब अनुमोदना एवं हार्दिक आभार व्यक्त करता है कि संगठन के निमंत्रण पर अपना अमूल्य समय निकालकर आपश्री पधारें एवं कार्यक्रम में चार चांद लगा कर इसे सफल बनाया,आज के कार्यक्रम में आप सभी के सहयोग, सहकार, उत्साह और बाड़मेर जैन युवा संगठन पर जताए गए भरोसे का हमारा संगठन सम्मान करता है एवं आगे की आत्म कल्याण यात्रा में आपके इसी भरोसे को पूरा कर सकें इसके लिए बाड़मेर जैन युवा संगठन पूर्णतया प्रयासरत रहेगा।
संपूर्ण कार्यक्रम में किसी भी पधारे हुए यात्री, संघपति एवं लाभार्थी को कोई असुविधा ना हो इस हेतु पूर्ण प्रयत्न किए गए फिर भी संगठन एवं उसके किसी भी सदस्य द्वारा किसी को भी कोई असुविधा हुई हो तो संगठन एवं उसके सभी सदस्य हृदय की गहराइयों से क्षमा मांगते हैं।
13 दिवसीय यात्रा के तीनो समय के नाश्ता,भोजन के लाभार्थी परिवार का भी बहुमान किया गया,अंत में पधारे सभी मेहमानों के लिए साधर्मिक भक्ति रखी गई।अंत में संस्था द्वारा पधारे हुवे सभी परिवारों का आभार प्रकट किया गया।
भूरचंद बोहरा ने जानकारी दी की सूरत की प्रवासी बाड़मेर के युवकों की लगभग 15 साल पुरानी संस्था का गठन 2007 में किया गया था,संस्था द्वारा रक्तदान शिविर,हर रविवार अनुकंपा प्रसादी,बाड़मेर जैन समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का बहुमान कार्यक्रम,मकर सक्रांति को भोजन लंगर,2007 एवम 2014 में दो बार बाड़मेर जैन समाज की डारेक्टरी प्रकाशन,प्रतिवर्ष श्री शत्रुंजय महातीर्थ की फागण फेरी यात्रा बसों द्वारा सहित कई धार्मिक,सामाजिक,मानवता,जीवदया,वृद्धाश्रम,शिक्षा,चिक्तिसा,के कई कार्यक्रम कर रहा है।
नरेश सिंघवी ने बताया की यह यात्रा विशेष ट्रेन द्वारा 22/10/22 को दोपहर को आरंभ होगी जो चोबीसवे तीर्थंकर श्री भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि पावापुरी दीपावली के दिन पहुंचेगी, तेवीसवे तीर्थकर श्री पार्श्वनाथ भगवान की पुण्य भूमि श्री सम्मेदशिखर जी,सहित आस पास के क्षत्रिय कुंड,गुणियाजी,लच्छवाड,कुंडलपुर, राजगृही,गया,पारसनाथ, समेदशिखर जी पहाड़ यात्रा,रजुबलिका,अमृतसर, कटरा,वैष्णवदेवी,सहित कई तीर्थ स्थानों का भ्रमण करती हुई 03/11/22 को रात तक सूरत पहुंचेगी।
04/11/22 को सूरत पहुंचने पर लाभार्थी परिवार का बहुमान एवम सकल श्री संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा।
इस संघ यात्रा में सभी यात्रियों को जैन धर्म के नियमो का पालन करना जरूरी है।
इस यात्रा में लगभग 1050 यात्री लाभ ले रहे है।
इस संघ यात्रा के मुख्य लाभार्थी 1. श्रद्धेय श्रीमति मथरी देवी श्रद्धेय श्री मथरादास जी सिंघवी परिवार बाड़मेर सूरत कुशल सेल्स एजेंसी सूरत भिवंडी,
- श्रीमती शांतिदेवी हुकमी चंद जी भंसाली चेलक बाड़मेर सूरत डीजायनर शूट सूरत,श्रद्धेय 3. श्रीमति नेनुदेवी श्रद्धेय श्री भंवरलाल जी धारीवाल सनावड़ा बाड़मेर सूरत रिद्धि सिद्धि फैशन सूरत, 4. श्रद्धेय श्रीमति छोटीदेवी श्रद्धेय बगतावर मल जी बोहरा,बाड़मेर सूरत भैरव दर्शन ग्रुप बाड़मेर सूरत, 5. श्रीमति पदमीदेवी श्रद्धेय टीकम चंद जी संकलेचा, रणधा वाले बाड़मेर सूरत अरिहंत इंपेक्स सूरत, 6. श्रीमती शांतिदेवी श्री डूंगरमल जी बोथरा बाड़मेर सूरत विक्रम सेल्स एजेंसी सूरत है।
जय जिनेन्द्र के लाभार्थी परिवार संघवी विमलादेवी मांगीलाल जी आसुलाल जी गोपाणी मालू परिवार चोहटन बाड़मेर सूरत है रामदेव प्रॉपर्टी सूरत है।
इस अवसर पर बाड़मेर जैन युवा संगठन के सभी सदस्य कैलाश नाहटा, मुकेश लुणिया, अनिल छाजेड़, गौतम बोथरा, दिलीप मेहता, गणेश मालू, घेवर सिंघवी, गिरधर मालू, गौतम धारीवाल, केवल डूंगरवाल, केवल धारीवाल, दिलीप भंसाली, हनुमान मालू, महेश लूणिया, मुकेश वडेरा, रमेश छाजेड़ (पारस), धर्मेंद्र वडेरा, भरत वडेरा, रमेश छाजेड़ (धीरज), रमेश सेठिया, मुकेश बोथरा, छगन मालू, मांगीलाल बोथरा, संजय छाजेड़, मनोज मालू, महेश मालू, शुभम धारीवाल सहित श्री सम्मेद शिखर जी आत्म कल्याण यात्रा संघ कमेटी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन गोतम पारख़, हरसानी सूरत ने किया. ।