आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी मसा के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में समता युवा संघ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी मसा के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में समता युवा संघ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

..
राजनांदगांव जिले में 236 यूनिट एकत्रित,

राजनांदगांव/खैरागढ़/डोंगरगांव/छुईखदान (अमर छत्तीसगढ़) *पुज्य आचार्य श्री 1008 श्री नानालाल जी म. सा. के 23 वे पुण्य स्मरण दिवस एवं आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म. सा. के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में समता युवा संघ खैरागढ़ द्वारा दिनांक 16/10/2022 दिन रविवार को समता भवन भगवान महावीर चौक गोल बाजार खैरागढ़  में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमें आप सभी का विशेष सहयोग रहा जिसके परिणाम स्वरूप 102 यूनिट रक्त रक्तदान वीरों के माध्यम से हम एकत्रित कर पाए इस उपलब्धि के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप  से मिले अब सबके सहयोग के  लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार

*गुरु सेवा और  मानव सेवा में आप सभी इसी उत्साह से सहभागी बने यही अपेक्षा है.

*समता युवा संघ राजनांदगांव-खैरागढ़-डोंगरगांव- छुईखदान आचार्य राम मुनि जी के 23 आचार्य पद दिवस एवँ आचार्य नानालाल जी महाराज साहब के 23 वे दिवस पर महत्तम महोत्सव रक्तदान शिविर पूरे देश मे आज 16 अक्टूबर को रखा गया राजनांदगांव जिला में 236 यूनिट रक्त समर्पण कर जीवन रक्षक रक्तदान किया गया

समता युवा संघ राजनांदगांव अध्यक्ष-प्रवीण सेठिया
मंत्री -रिषभ जी कवाड़
कोषाध्यक्ष -आतिश पारख

समता युवा संघ अध्यक्ष शीतल लोढ़ा डोंगरगांव समता बहु मंडल अध्यक्ष श्रीमती मेघा लोढा समता युवा संघ द्वारा आयोजित शिविर में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में जीवन रक्षक रक्तदान कर गुरुवार को समर्पित किया
रक्तमित्र फनेन्द्र जैन ने बताया  लगातार जैन समाज द्वारा एवँ सर्व समाज द्वारा रक्तदान शिवरों के आयोजन से राजनांदगांव जिला एक्सचेंज  बिना सरलता से निःशुल्क ब्लड मिलने वाला जिला बन गया हैं ।

Chhattisgarh