सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) राज्य शासन एतद्द्वारा उपभोक्ता संरक्षण (राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति के लिये अर्हता, भर्ती की पद्धति नियुक्ति की प्रक्रिया कार्यकाल पद से त्यागपत्र और हटाना) चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया, सेवानिवृत्त न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।

पूर्व जज श्री गौतम का जन्म 26 नवंबर 1961 को राजनांदगांव के विजय लाल दिखी देवी चौरड़िया के यहां हुआ । श्री चौरड़िया ने बीकॉम एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की एवं 3 साल वकालत के पश्चात 1986 में व्यवहार न्यायाधीश के रूप में राजनांदगांव में नियुक्ति हुई । आप 2005 से 2009 तक सदस्य सचिव राज्य विधिक प्राधिकरण विजिलेंस उच्च न्यायालय रहे । फिर जिला जज के पश्चात् ज्यूडिशल अकैडमी में कार्य किया । कुछ समय रजिस्ट्रार जनरल और 2018 में उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद पर प्रतिष्ठित हुव ।

श्री चौरड़िया सेवानिवृत्ति के बाद परिवार को समय देने के साथ गुरुदेव के मिशन नशा मुक्ति, नैतिकता एवं सद्भावना पर कार्य करने के उनके विचार हैं । इसी कड़ी में संघ सेवा को अपना समय समाज को दे रहे ।

Chhattisgarh