जैन भागवती दीक्षा महोत्सव – मुमुक्षु मनीषा, मुमुक्षु मुस्कान लेंगी भगवती दीक्षा, राजधानी रायपुर में महोत्सव की तैयारियां, देशभर से पहुंचेंगे समाज के लोग

जैन भागवती दीक्षा महोत्सव – मुमुक्षु मनीषा, मुमुक्षु मुस्कान लेंगी भगवती दीक्षा, राजधानी रायपुर में महोत्सव की तैयारियां, देशभर से पहुंचेंगे समाज के लोग


रायपुर। (अमर छत्तीसगढ़) आगामी 28 नवंबर सोमवार को रायपुर स्थित नवकार भवन कुंदन पैलेस के पास बैरन बाजार में जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन श्री साधुमार्गी शातक्रांति, जैन श्रावक संघ द्वारा आयोजित महोत्सव में मुमुक्ष सुश्री मनीषा, मुमुक्ष सुश्री मुस्कान, आचार्य प्रवर विजय राज जी म सा की विशेष अनुज्ञा से एवं उपाध्य प्रवर, प्रज्ञा रत्न विद्यवान, जितेश मुनि जी म सा की कृपा भाव से विदुषी शासन प्रभाविका, महाश्रमणी प्रभावति जी म सा, के सानिध्य एवं महासति पूज्या कीर्ति जी म सा आदि ठाणा 11 के पावन निश्रा में संपन्न होगा। आयोजन समिति के अनुसार   पवन प्रसंग 28 नवंबर को संपूर्ण दीक्षा महोत्सव के लाभार्थी परिवार धनराज पन्नुबाई बाघमार, मानकचंद गैंदमल (अशोक कुमार) संतोष कुमार, अमित, श्रेयांश एवं बाघमार परिवार डौण्डी रायपुर तथा माखन लाल ललित बाई, मिथलेश कीर्ति बाई, नंद किशोर, होमरिका बाई, गगन एवं साहू परिवार सांकरा नगरीय होंगे।

आयोजन में  साधु मार्गी शांतक्रांत जैनमार्ग संघ, जैन महिला संघ, रायपुर, साधुमार्गी शांतक्राति जैन श्रावक संघ, छत्तीसगढ़ उडि़सा तथा अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ, उदयपुर राजस्थान होंगे।

आयोजकों के अनुसार दीक्षा महोत्सव के कार्यक्रम के अंतर्गत 20 नवंबर को सुबह कुमकुम, 25 नवंबर को दोपहर में मंगलगान, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 26 नवंबर को सुबह मेंहदी एवं शाम कोभक्ति के रंग दीक्षार्थी  के संघ प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया अवार्डेड जैन स्टार विक्की दी पारख, मुंबई द्वारा प्रस्तुत की जावेगी। 27 नवंबर रविवार को सुबह मुमुक्षु अभिनंदन, शोभायात्रा, गौतम प्रसादी एवं रायपुर श्री संघ द्वारा अभिनंदन समारोह, शाम 6  बजे आयोजित होगा। भव्य शोभायात्रा विवेकानंद  नगर जैन मंदिर से जैन दादाबाड़ी, एम जी रोड तक तथा गौतम प्रसादी एवं अभिनंदन समारोह जैन दादाबाड़ी में संपन्न होंगे। मुमुक्ष परिवार के प्रमुख संतोष बाघमार के अनुसार जैन भागवती दीक्षा महोत्सव 28 नवंबर सोमवार को प्रात: 8.30 बजे से 11 बजे तक तथा गौतम प्रसादी दोपहर 12 आयोजित है। ये सभी कार्यक्रम जैन दादाबाड़ी एम जी रोड रायपुर में ही संपन्न होंगे। आयोजकों ने बाहर से प्रधार ने वाले अतिथियों से आग्रह किया है कि वे यहां आने की पूर्व सूचना दे दें।

आवास व्यवस्था हेतु संपर्क सूत्र 89620-66879, 93406-66879 बुकिंग सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक की जा सकती है। दीक्षा महोत्सव अवधि में महाश्रमणी प्रभावति जी म  सा एवं कीर्ति श्री जी म  सा के साथ साथ जैन साध्वियां, सर्वश्री अभिलाषा जी, नमिता जी, मुदिता जी, युग प्रभा जी, ख्याति जी, मधुरता जी, चिंतन प्रज्ञा, गुप्ती श्री, श्रेष्ठता जी म सा के दर्शन  वंदन का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।

बाघमार परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दीक्षा महोत्सव के लिए, स्वागत, संचालन, भोजन शाला, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक, कार्यक्रम व्यवस्था, आवास परिवहन एवं कार्यालय सहित टीम का गठन किया गया है। इसमें स्वागत समिति महिलाओं का भी बनाया गया है।

Chhattisgarh