त्रिशला महिला मंडल के सानिध्य में पाठशाला के बच्चों ने जाना ज्ञान पंचमी का महत्व

त्रिशला महिला मंडल के सानिध्य में पाठशाला के बच्चों ने जाना ज्ञान पंचमी का महत्व

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) ज्ञान पंचमी के पावन अवसर पर पाठशाला के बच्चों ने त्रिशला महिला मंडल के सानिध्य में ज्ञान की विशेष आराधना श्रीमती कचरी बाई गोलछा के निवास स्थान पर की.बच्चों को आज के दिन का महत्व और आज ही के दिन ज्ञान पंचमी क्यों मनाते हैं, कैसे मनाते है इसकी जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर आर्या, आरना, प्रखर, पंखुड़ी ,पाखी, मौली, ईप्सा, सेजल, धरा, महक, वर्णिका एवं भव्या की उपस्थिति रही ।त्रिशला महिला मंडल से श्रीमती कचरी बाई, पाठशाला संचालिका पुणिॅमा सुराना, श्रीमती शोभा मेहता, श्रीमती ज्योति चोपड़ा, श्रीमती पुष्पा बैद, श्रीमती पुष्पा श्रीश्रीमाल, श्रीमती इंदु लुनिया, श्रीमती कुसुम लुनिया, ममता डाकलिया,श्रीमती संगीता चोपड़ा, श्रीमती पूर्णिमा सुराना, श्रीमती रश्मि छल्लानी,श्रीमती मीना मेहता, एवं श्रीमती शिल्पी डाकलिया की उपस्थिति रही ।
प्रभावना डाॅ संजय जैन, नरेन्द्र कुमार मेहता एवं संजय चोपड़ा की तरफ से दी गई ।

Chhattisgarh