ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता सप्ताह

ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता सप्ताह

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ) ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता सप्ताह 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक महाविद्यालय में मनाया गया । जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह ने छात्र छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल की देशभक्ति उनकी शिक्षा भारत की आजादी में उनका योगदान के बारे में बताया ।

राष्ट्रीय एकता सप्ताह के दिन पी. टी. व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया । जिसमें निबंध में प्रथम प्रमिला सेन, द्वितीय पायल दास, तृतीय सुनीता साहू को प्राप्त हुआ । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती तृप्ति शुक्ला ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा राष्ट्रीय एकता के महत्व को बताया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में भी अपनी भागीदारी निभाई इस संस्था के संरक्षक अंकित जैन ने सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई । इसमें महा विद्यालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी व समस्त छात्र-छात्राएं शामिल हुए तथा राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ लिया गया।

कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक गण अशोक पाण्डेय, हंसराज, सुनीता पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, होरीलाल, श्री धु्रव, संचीव चौहान, संध्या सिंह, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, दुर्गा टण्डन, सेजल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, जागृती साहू, जागृता पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय,, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज कुमार, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम उपस्थित रहे व छात्र/छात्रा सुनीता साहू, योगेश निर्मलकर, योगिता केंवट, प्रियंका साहू, डिंपल कौशिक, सेजल, राजरानी, कविता, अर्चना, अनिल, डॉली, गोकुल, कविता पांडे, स्वाति, प्रमिला, अर्चना, पूनम, ईशा, समरीन, राजेश , शिल्पा, पायल, दीपाली, मानसी , प्रभा,पूर्णिमा, सीमा,परमिला, रोहिणी, भूपेंद्र ,अंकिता , प्रियंका ,कुसुम, जाया, प्रकाश, आदि छात्र छात्राएं ने बड़चड़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।

Chhattisgarh