रायपुर(अमर छत्तीसगढ) खैरागढ़ के मनोहर गोशाला में भगवान श्रीजीरावला पार्श्वनाथ धाम के कार्यालय व भव्य पशु चिकित्सालय का कार्य प्रारंभ कर लिया गया है। गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया, गोपाष्टमी पर्व के दिन से ही भगवान श्रीकृष्ण ने गोचरण का आरंभ किया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार कामधेनु माता ने अपने दुग्ध से बाल गोपाल का अभिषेक किया था। आज के दिन गो वंश की सेवा और दर्शन का विशेष महत्व है। इस दिन कामधेनु के दर्शन से मन वांछित कार्य पूर्ण होते हैं। वर्तमान में विश्व की सबसे उत्कृष्ट कामधेनु गाय छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में स्थित मनोहर गोशाला में है।
इस अवसर पर श्रीऋषभ सागर महाराज साहब आदि ठाना-4, दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विवि, अंजोरा, दुर्ग के कुलपति नारायण पुरूषोत्तम दक्षिणकर और रजिस्ट्रार आर के सोनवने उपस्थिति थे। कार्यक्रम में महेंद्र लोढा, प्रवीण पारख, राजेन्द्र डाकलिया, विकास गादीया, नरेंद्र जैन, चमन जैन, भजन गायक नमन जैन और सैकड़ों की संख्या में गोप्रेमी मौजूद रहे।