अपनों के सहयोग के लिए बड़े हाथ
दुर्ग(अमर छत्तीसगढ). गौतम लब्धि फाउंडेशन हे के बैनर तले आयोजित गौतम लब्धि कलश अनुष्ठान की राशि का समर्पण कार्यक्रम आनंद समवशरण बांधा तलाब दुर्ग के प्रांगण में आयोजित था ।
जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों ने गौतम लब्धि कलश अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने घरों से कलश लाकर गौतम लब्धि चादर में अपनी अपनी राशि का समर्पण किया ।
नवीन संचेती ने जानकारी देते हुए बताया श्रमण संघ के उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीण ऋषि जी महाराज के सानिध्य एवं पावन प्रेरणा से यह अनुष्ठान जैन समाज के लोगो को शिक्षा चिकित्सा मैं आर्थिक सहयोग प्रदान कर स्वधर्मी लोगों की सहायता की जाएगी जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है ।
गौतम लब्धि कलश अनुष्ठान योजना के अंतर्गत दुर्ग शहर के अंदर लगभग 270 कलश का वितरण 8 माह पूर्व किया गया था जिसमें कल आनंद समवशरण के प्रांगण में जैन समाज के 108 परिवार के सदस्यों ने अपने घर से कलश लाकर राशि समर्पित की जैन समाज के पारिवारिक सदस्य प्रतिदिन इस कलश में अपनी सुविधा अनुसार राशि डालते हैं ।
गौतम लब्धि फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा समाज के किसी भी सदस्य को यह नहीं पता चलेगा की किस व्यक्ति को कितनी राशि दी गई है स्वधर्मी भाइयों बहनों तक यह राशि बिना किसी प्रचार प्रसार के यह राशि दी जाएगी किसी की भावना आहत ना हो इस चीज का विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा
हर 6 माह में वर्ष में दो बार कलश की राशि का संग्रह किया जाएगा ।
आनंद समवशरण में कल 2:30 से 5:00 बजे तक लोगों ने राशि समर्पित करने का क्रम जारी और रात्रि 9:00 बजे तक रुपए छाटने का क्रम जारी रहा 108 कलश से लगभग 350000 रुपए की राशि संग्रहित हुई जो चेक द्वारा हितग्राही लोगों को प्रदान की जाएगी
गौतम लब्धि फाउंडेशन के संयोजक सुरेश श्रीश्रीमाल निर्मल बाफना रवि गुणधर आशीष बोहरा सपन काकरिया बंटी संचेती जम्मू भंडारी का विशेष सक्रिय सहयोग रहा
संयोजक सुरेश श्री श्री माल एवं निर्मल बाफना ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से इस कलश योजना में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की जिससे अधिक से अधिक जैन समाज के सदस्यों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके ।