जप्त सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 1,37000 रूपये । 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार। **
आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल ।
** नाम आरोपी विकास कौशिक पिता शिव कौशिक उम्र 20 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास शांति नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर । नादाव
बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.11.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि 01 लड़का 19-20 वर्ष का महेन्द्रा शो रूम के पास एक सफेद रंग का स्कूटी ब्रिकी करने के लिये ग्राहक ढूँढ रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर महेन्द्रा शोरूम के पास घेराबंदी करने पर संदेही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम विकास कौशिक पिता शिव कौशिक उम्र 20 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास शांति नगर सिरगिट्टी थाना अलग अलग स्थान सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया
जिन्होने सिरगिट्टी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा बाजार पारा तिफरा एक खण्डरनुमा सूने मकान से 1. एक्टिवा 4 जी मैट ग्रे कलर चेचिस नम्बर ME4JF507KH4608500 लेकर 2. मोसा स्पेण्डर प्लस काला सिल्वर कलर की इंजन नम्बर HA10ELD9D10340 3. मोसा टीवीएस स्टार सीटी काला नीला कलर की चेचिस नम्बर MD625NF16A1N034944. मोसा हीरो होण्डा सीडी डीलक्स काला कलर की जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11EB9F050545. मोसा हीरो प्रेसन प्रो काला कलर की चेचिस नम्बर MBLHA11A6EHE41X71 6. मोसा पल्सर कलर की चेचिस नम्बर BHVBLD25075 7. होण्डा एक्टीवा क्रमांक MP21MB-9193 इंजन नम्बर JC44E0976660 चेचिस नम्बर MEJC449K48099875 गाडी चोरी करना स्वीकार किया जिसमे से मोसा होण्डा एक्टीवा क्रमांक MP/1MB – 9193 वाहन का पूर्व मे थाना सिरगिट्टी से अपराध पंजीबध्द था एवं सभी मोटर सायकल चोरी की मोटर सायकल होने के संदेह पर धारा 41 (14) जाफौ, 379 भादवि का इस्तागाशा तैयार किया गया है।
उक्तं सभी प्रकरण में आरोपी विकास कौशिक पिता शिव कौशिक उम्र 20 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास शांति नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का मेमोरेण्डम कथन लिया गया तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपी को गिर कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी जाकर दिनांक 13.12.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुरे, प्र.आर. 1416 विश्वदीप त्रिपाठी, अफाक खान, शशीकांत जायसवाल, संजय यादव, अशोक कोरम एवं जितेन्द्र जाघव की अहम भूमिका रही ।