रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) मुमुक्षु मुस्कान बाघमार का अभिनंदन कार्यक्रम गुरुदेव मित्र मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुषमा बरडिया जय कुमार बैद धर्मेंद्र पारख विजय संचेती विनय दुग्गड ने मुस्कान बाघमार के संयम जीवन की अनुमोदना करते हुए मंगल कामना की एवं देव गुरु धर्म की प्रभावना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रकट क। मुमूक्षू के माता पिता अल्का एंव संतोष बाघमार का उनके मित्रों द्वारा बहुमान किया गया! संतोष बाघमार ने सभी से दीक्षा में पधारने का आग्रह किया ।
कन्हैया लुनावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुमूक्षू मुस्कान का जीवन परिचय एवं वैराग्यकाल के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला कार्यक्रम में मुस्कान लुनावत एवं आर्ची जैन ने गीत प्रस्तुत कर मुमुक्षु के लिए मंगल भाव व्यक्त किए तत्पश्चात मुस्कान बाघमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाप से मुक्ति पाने के लिए संयम का रास्ता ही सही है जिसे मैंने चुना और आगामी 28 नवंबर को मेरी दीक्षा रायपुर में होगी उसमें आप सब को आशीर्वाद देने मुझे आना है ।
आभार प्रकट करते हुए सीए आलोक ओसवाल ने कहा कि मुस्कान को हमने छोटी उम्र से देखा है लेकिन आज उसने संयम के राह को चुनकर हम सबसे बड़ी हो गई है। आज के अभिनंदन कार्यक्रम में मित्र मंडल के मोहन बाफना अनिल बरडिया डालचंद बाफना राजेश पारख अनिल बरडिया (डीएन) योगेश पारख सीए विकास जैन विवेक दुग्गड पलाश बरडिया उपस्थित थे!