जशपुर(अमर छत्तीसगढ़) में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर में सवार 25 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज इस वक्त जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम नीमगांव से 30 की संख्या में ग्रामीण एक ट्रैक्टर में सवार हो जशपुर की तरफ आ रहे थे इस दौरान जरिया मोड़ पर ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर सवार 25 लोग घायल हो गये हैं जिनमें महिला पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।घटना के बाद अस्पताल परिसर में ग्रामीणों ने हंगामा मचाते हुवे रोष व्यक्त किया है। इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाते हुवे इलाज की सुचारु व्यवस्था की जिला अस्पताल में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप टीआई प्रभारी रवि तिवारी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे.