अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़)
विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा जांजगीर चांपा मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के रूप में चाचा नेहरू की जयंती को मनाया गया। श्री नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा आज स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जन्मदिन को बाल दिवस की रुप में मनाते आ रहे हैं ।
उसी के तहत आज विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा उनके जन्मदिन को हर्ष उल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, कविता, चुटकुला, भाषण, चित्रकारी आदि का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडे वा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बी.पी. साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी सहायक शिक्षक राजू देवांगन, अंजलि महंत आदि शिक्षकों के सहयोग से बाल दिवस का आयोजन किया गया ।
जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । विद्यालय प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती वह नेहरू की प्रतिमा प्रदीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । नेहरू जी की जीवन के बारे में सभी छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई । बाल दिवस के रूप में कक्षा ग्यारहवीं तनीषा, नूतन, श्रुति, यशिका, नेहा, मुस्कान, सत्यवती, निर्जला, अविनाश, आदित्य, नेहा खान, राधा, छाया, प्रियंका, प्रांजल, हिमांशु सी, धनेश, लोकेश्वर, देवेश, जय सिंह, ठाकुर ज्योति आदि स्वयंसेवक का सहयोग रहा ।