स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव मिंज

स्वस्थ पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव मिंज

जशपुर(अमर छत्तीसगढ़): जिले के कुनकुरी विधानसभा में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा आप सभी मितानिन बहने बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । आप लोगों की जितनी सराहना की जाये कम है निरंतर ऐसे ही कार्य करते रहिये । उन्होंने आगे कहा कि शासन की सभी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाकर आम लोगों को लाभ दिलाते रहें और किसी भी समस्या रहे तो सम्बंधित अधिकारी को या मुझे तत्काल फोन करें और समस्याओं से अवगत कराएं छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है ।

इस कार्यक्रम में कुनकुरी ब्लॉक के सभी मितानिन द्वारा शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ का प्रदर्शन किया ।

मंच पर कुनकुरी बीएमओ से विधायक ने पूछा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को अनावश्यक दवाइयां कमीशन के चलते लिखते हैं नार्मल डिलिवरी को भी रिफर कर दिया जाता है क्यों तब बीएमओ मैडम ने विधायक को मंच पर ही जबाब दिया कि स्थिति के अनुरूप ऐसा कर दिया जाता है। और अधिकतर जशपुर रिफर किया जाता है लेकिन मितानिन ने कहा कि कुनकुरी से जशपुर रिफर करने के बाद मरीज को अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया । जिसे हम अम्बिकापुर न ले जाकर कुनकुरी होलीक्रास लाया गया और यहां नार्मल डिलवरी हुई ऐसे में शासकीय डॉक्टर ग्रामीणों को जानबूझकर इलाज नहीं करते हैं या कमीशन के चक्कर मे ऐसा करते हैं ।

विधायक यूडी मिंज ने बीएमओ से अनावश्यक परेशान न करने की बात की और व्यवस्था को सुधारने की हिदायत दी ।

कुनकुरी सालियाटोली में आयोजित स्वस्थ पंचायत सम्मलेन में विधायक न विकलांग हितग्राहियों को ट्राई सायकिल वितरण किया गया

Chhattisgarh