अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई द्वारा विश्व हृदय दिवस पर ऑनलाईन कार्यक्रम संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई द्वारा विश्व हृदय दिवस पर ऑनलाईन कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा आज 29 सितंबर 2021 बुधवार को विश्व हृदय दिवस पर आयोजित ऑनलाईन कार्यक्रम संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता डॉ निर्मेेष सिंघानिया ने विश्व हृदय दिवस पर अपने उद्बोधन में हृदय को भगवान बताया हृदय चौबीस घंटे धड़क कर संपूर्ण शरीर में रक्त पंप करता है। इसे स्वस्थ रखना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने बताया नियमित व्यायाम, मेडिटेशन, मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, रोज छः से सात गिलास पानी पीना, फो प्लेट कच्चा सलाद, मौसमी फल, फाइबर युक्त, उबली सब्जी, प्रोटीन युक्त ताजा भोजन, अखरोट, अलसी ले हम कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रख हृदय को स्वस्थ रख सकते है। उन्होंने अलग अलग प्रकार के कोलेस्ट्रीयोल, हृदय का फंक्शन विस्तार से सरल शब्दों में जागरूक करवाया।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रेखा गुल्ला ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक बताया।उन्होंने कई प्रकार के योगाभ्यास के बारे में बताया जिसे कर हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ अनीता अग्रवाल ने विश्व हृदय दिवस पर सभी को दिल से दिल के लिए काम करने ख्याल रखने के लिए आहवान किया। उन्होंने मुख्य अतिथि का डिजिटल स्वागत कर उन्हे उनके वक्तत्व के लिए आमंत्रित किया। स्वागत गीत हेमलता मित्तल ने किया।

कार्यक्रम का संचालन उमा बंसल महासचिव कोरबा ने करते हुए मुख्य अतिथि डॉ निर्मेेष सिंघानिया विनायक अस्पताल रायपुर का परिचय पढ़ उन्हे उनके वक्तत्व के लिए आमंत्रित किया। अंत में स्मृति चिन्ह भेट कर उनके वक्तत्व के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष प्रेमलता गोयल ने आज का इतिहास बताया 2016 उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। 1901 दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्‍ट एनरिको फर्मी का जन्‍म 1901 में आज ही के दिन हुआ था। इन्‍होंने परमाणु रिएक्‍टर बनाया था।

हृदय दिवस के उपलक्ष्य में भगवती अग्रवाल, अंजली चावड़ा, गिरिजा गोयल, हेमलता मित्तल, कुसुम अग्रवाल, रेखा गर्ग, राजबाला गर्ग, मधु अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, रंजना गर्ग, नीलिमा गोयल, प्रेमलता गोयल, सरिता गोयल, पूनम गोयल, सीमा गुप्ता, सिया अग्रवाल, सुलोचना धनावत, उमा बंसल, उषा कलानोरिया ने अपने भजन और अभिव्यक्ति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रख योगेश चावड़ा वरिष्ठ समाज सेवी के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और अंजली चावड़ा को संबल प्रदान कर शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम समापन किया गया।

Chhattisgarh