डभरा(अमर छत्तीसगढ़)
नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चुरतेली में कौमी एकता दिवस मनाया गया । उपयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ शपथ दिलाकर किया गया ।
तत्पश्चात ग्राम में स्वच्छता रैली निकाली गई और सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीकाराम सारथी(प्राचार्य एवं पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी ने. यु. के) रहे ।
कार्यक्रम का सयोजक विरेंद्र खंडेलवाल(अध्यक्ष युथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वमसेवक) द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर श्री सारथी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुवे भारत में एकता अखंडता एवं समृद्धि के बारे में बताया गया व एकता से होने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया। श्री खंडेलवाल द्वारा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों ग्रामीणों को भारत के नवनिर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मयंक सिंह मरकाम(सचिव युथ फॉर डभरा), जय सिंह सिदार (सदस्य युथ फॉर डभरा),संदीप सिदार, कु सरिता एक्का,राजेंद्र चंद्रा, निर्मला पटेल(व्यख्याता), ललित सिंह सिदार,परदेसी बंजारे एवं ग्रामीण भानु प्रताप ,कुंती सिदार सोनम,गोपाल,हेमंत व समस्त युवा सामिल रहे।