विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, महापौर ने जैनाचार्य विजय मार्ग किया लोकार्पित
मुमुक्ष-मुस्कान बालाघाट निवासी हायर सेकेण्डरी शिक्षा एवं वैराग्यकाल लगभग 4 वर्ष
मुमुक्ष-मनीषा सांकरा नगरी धमतरी डी फार्मा वैराग्यकाल लभगग 1 वर्ष
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। आगामी 28 नवम्बर को स्थानीय दादाबाड़ी एमजी रोड में आयोजित जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में मुमुक्ष मनीषा एवं मुमुक्ष मुस्कान महाश्रवणी रत्ना प्रभावती जी म.सा. एवं कीर्ति श्री जी म.सा. के सानिध्य व अभिलाषा जी, नमिता जी, मुदिता जी, ख्याति जी, मधुरता जी, चिन्तन प्रज्ञा जी, गुप्ति श्री जी एवं श्रेष्ठता जी म.सा. के दर्शन वंदन का लाभ भी उपस्थित जनों को मिलेगा।

साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ नवकार भवन, कुंदन पैलेस के पास बैरन बाजार में आयोजित कार्यक्रम के तहत गत 20 नवम्बर को कुमकुम संपन्न हुआ तथा कल 25 नवम्बर को दोपहर में मंगलगान तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 26 नवम्बर को सुबह महेंदी शाम को दादाबाड़ी में 7 बजे भक्ति के रंग दीक्षार्थी के संग प्रेसीडेन्ट ऑफ इंडिया अवार्डेड जैन स्टार विक्की डी पारेख मुंबई द्वारा शानदार प्रस्तुति की जावेगी।
मुमुक्ष आत्माओं के परिजनों के अनुसार एवं आयोजन समिति साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के अनुसार आगामी 27 नवम्बर को प्रात: शोभायात्रा दोपहर में गौतम प्रसादी रायपुर श्री संघ द्वारा आयोजन समारोह शाम 6 बजे आयोजित होगा।
शोभायात्रा विवेकानंद नगर जैन मंदिर से जैन दादाबाड़ी एमजी रोड तक गौतम प्रसादी एवं अभिनंदन समारोह जैन दादाबाड़ी में संपन्न होंगे। आगे बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम जैन भागवती दीक्षा महोत्सव 28 नवम्बर सोमवार को महाभिनिष्क्रमण प्रात: 8.30 बजे प्रवज्या प्रत्याख्यान प्रात: 11.30 बजे गौतम प्रसादी दोपहर 12 बजे ये सभी कार्यक्रम जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में ही आयोजित होंगे। बाहर से आने वाले अतिथियों को आयोजन समिति को आवश्यक सूचना दें।
आयोजकों के अनुसार दीक्षा महोत्सव समितियां क्रमश: स्वागत समिति, संचालन, स्वागत, भोजन शाला, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक, कार्यक्रम व्यवस्था, परिवहन, आवास, कार्यालय समिति का गठन किया गया है। जिसमें महिला समिति की भी प्रमुख भागेदारी है। आवास व्यवस्था हेतु आवास बुकिंग भी प्रारंभ हो गया है।
आज सुबह 11 बजे महापौर एजाज ढेबर ने जैनाचार्य विजयराज मार्ग का लोकार्पण किया। साधुमार्गी शांतक्रांत जैन श्रावक संघ व महिला संघ तथा दीक्षार्थी बहनें मुमुक्ष मनीषा, मुमुक्ष मुस्कान परिजनों के साथ ही संस्था व समाज प्रमुख प्रकाशचंद, संतोष गोलछा, सुरेश कांकरिया, सुभाष गोलछा, नरेन्द्र सीए अंकुश गोलछा, संतोष बागमार, नरेन्द्र, संरक्षक पुखराज मुणोत, सुरेश बरडिय़ा, मोहन लाल चोपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सी.एल. जैन सोना, बसंत सेठिया, सुंदर बाई, किरण रमेश लुनिया, सुमेल लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे।