जीतो रायपुर चैप्टर की बैठक, समितियों का गठन सीए आलोक कोषाध्यक्ष, कन्हैया मुख्य सचिव, अध्यक्ष अशोक पटवा

जीतो रायपुर चैप्टर की बैठक, समितियों का गठन सीए आलोक कोषाध्यक्ष, कन्हैया मुख्य सचिव, अध्यक्ष अशोक पटवा


जीतो लेडीस विंग की चेयरमैन सरिता मुख्य सचिव मोनिका
जीतो यूथ विंग के चेयरमैन प्रखर एवं सचिव ऋषभ पारक मनोनीत
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। नए चेयरमैन अशोक पटवा के द्वारा कॉल की गई थी जिसमें जीतो अपैक्स डायरेक्टर जयकुमार बैद, जीतो रायपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन कीर्ति जैन, अशोक बराडिया, अभय भंसाली एवं रायपुर जीतो चैप्टर के डायरेक्टर सुशील बरलोटा आशीष जैन मौजूद थे। अशोक पटवा ने सन् 2022-24 के लिए अपनी टीम की घोषणा की। जिसमें उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र पारक, संजय बडज़ात्या एवंअखिलेश कटारिया को मनोनीत किया। सेक्रेटरी कन्हैया लुणावत सेक्रेटरी सीए संदीप झाबक एवं कोषाध्यक्ष सीए आलोक जैन, मनोनीत हुए। जीतो लेडीस विंग की चेयरमैन श्रीमती सरिता चौधरी एवं चीफ सेक्रेटरी श्रीमती मोनिका सुराना और जीतो यूथ विंग के चेयरमैन प्रखर तालेरा एवं चीफ सेक्रेटरी ऋषभ पारक मनोनीत हुए।
जैन इंटर नेशनल ट्रेड आर्गोनाइजेशन एक वैश्विक संस्था है जिसमें जैन समाज के उद्योगपति, व्यवसायी और प्रोफेशनल जो जैन समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था का उद्देश्य उच्च अर्थव्यवस्था, उन्नति और मानवता के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जीतो की कार्यकारिणी गठित की गई है। जो रायपुर (छत्तीसगढ़) चेप्टर में 2022-24 तक कार्य करेगी। इसका मूल उद्देश्य आर्थिक सुदृणता, शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में कार्य करना है पूरे देश में 9 जोन और 68 चेप्टर साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 26 देशों में संचालित होती है तथा इसके लगभग 15 हजार सदस्य है। जीतो की लेडीस विंग एवं यूथ विंग गठित की गई है जो कि संस्था उद्देश्यों के लेकर संबंधितों के मध्य पहुंचकर अपना काम करेगी। जीतो के अंतर्गत यूपीएससी परीक्षा में जैन समाज के बच्चों को आगे बढ़ाना उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण की तैयारी हेतु सतत सहयोग करना उनकी तैयारियों में जीतो मदद करती है।


जीतो में जैन अल्पसंख्यक, जैन जोबस, प्रोफेशनल फोरम, वैवाहिक खेल कूद एवं जैन साधु संतों आचार्यों के स्वास्थ्य एवं इलाज के लिए पूर्ण रुप से समर्पित है। जीतो ने 2022-24 के लिए टीम का गठन कर लिया है जिसमें युवाओं और महिलाओं की भी प्रमुखता से भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

आज मनोनीत अध्यक्ष, मुख्य सचिव, कोषाध्यक्ष ने कहा कि वे संस्था के उतरोत्तर प्रगति के लिए तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोगात्मक भूमिका जरुरतमंदो के साथ भी निभाने तत्पर रहेगी।

Chhattisgarh