रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। जैन भागवती दीक्षा महोत्सव के अवसर पर धमतरी जिले की सांकरा (नगरी) निवासी सुश्री मनीषा साहू कल सांसारिक मोहमोया व भौतिक सुखो को त्याग कर जैन साधु संतों साध्वियों के सानिध्य में कल दीक्षा ग्रहण करेंगे तथा रायपुर निवासी मुमुक्षु सुश्री मुस्कान पिता संतोष बागमार भी कल जैन साध्वी प्रभावती म.सा. व कीर्ति श्री जी म.सा. के साथ-साथ अभिलाषा जी, नमिता जी, मुदिता जी, युगप्रभा जी, ख्याति जी, मधुरता जी, चिंतन प्रज्ञा जी, पुप्ति श्री जी, श्रेष्ठता जी के दर्शन वंदन व सानिध्य में संपन्न होगा।
भगवती दीक्षा महोतस्व के अतंर्गत आज मुमुक्षु मनीषा एवं मुमुक्षु मुस्कान की भागवती दीक्षा के पूर्व आज सुबह भव्य शोभायात्रा विवेकानंद नगर जैन मंदिर से दादाबाड़ी पहुंची। हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, रायपुर सहित कई जिलों के उड़ीसा के कई जिलों के जैन समाज के लोग भाग लिए। आज शाम मुमुक्षु आत्माओं का अभिनंदन समारोह जैन दादाबाड़ी एमजी रोड़ में रखा गया है। इसके पूर्व कल मुमुक्षु बहनों का मेहंदी कार्यक्रम के साथ रात्रि में भक्ति के रंग दीक्षार्थी के संग प्रेसीडेन्ट ऑफ इंडिया अवार्डेड जैन स्टार विक्की डी पारख मुंबई की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित हजारों लोगों का मनमोह लिया।
साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के अनुसार कल सुबह 8.30 बजे जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में महाभिनिष्क्रमण तथा 11.30 बजे प्रवज्या प्रत्याख्यान कार्यक्रम जैन साध्वियों की उपस्थिति एवं सानिध्य में संपन्न होगा सुश्री मनीषा साहू के परिजनों व रिश्तेदारों सुमित्रा, ओमिन, हरिता, बागभली, पायल, रीना, रीचा, उमेश्वरी, देवलाल मुकुंद, चुन्नुलाल, लोकेश्वर, श्रवण यादव, देविका साहू, भवलु साहू, खुशी राम साहू एवं ग्राम सांकरा सिरसिदा, भोथली, करसिया, उमरगांव, खोरपा, बोडरा, नगरी, सिहावा के सैकड़ों की संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए। ग्राम सांकरा वासियों ने विशेष कर महिलाओं ने सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कहा कि गांव व समाज के लिए गर्व की बात है कि उनकी बिटियां सुश्री मनीषा साहू जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करने जा रही है।
सुश्री मुस्कान के पिता संतोष बागमार माता अल्का बागमार छोटे दादा सुखराज, बड़े मम्मी-पापा माणक्यचंद हेमलता, शांति लाला शोभा, अशोक कुमार अनिता सहित फूफा-बुआ, भैया-भाभी, बहन-बहनोई, बहने, भतीजा- भतीजी, नाना-नानी, मामी-मामा, मौसी-मौसा सहित बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के बालाघाट से भी पहुंचे परिजनों ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव जैन समाज के प्रमुख शांतक्रांत संघ के अध्यक्ष संतोष सावा सह सचिव सुशील गिडिया,के सी सावा,संजय छाजेड़,संजयगोलछा,सुशील छाजेड़,पूर्व अध्यक्ष भागचंद गिडिया,रेखचन्द जैन,वंदना-फनेन्द्र बैद एवँ बड़ी संख्या राजनांदगांव से संघ के लोग दीक्षा समारोह में आये है। रायपुर के किरण रमेश लुनिया, जीतो के संस्था के प्रमुख कन्हैया लुणावत, कोषाध्यक्ष सीए आलोक जैन सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य एवं महिला, पुरुष बच्चे विशाल शोत्रायात्रा में बड़ी में भाग लिया।