खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की सुविख्यात लोक गायिका, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ मोक्षदा (ममता) चंद्राकर के लोकगीतों का आकाशवाणी से 1 दिसंबर 2022 की रात 9.30 बजे राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारण होगा। प्रसार भारती के द्वारा लोक एवं सुगम संगीत पर आधारित इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत उन कलाकारों के कार्यक्रमों का पूरे देश में प्रसारण किया जाता है, जो आकाशवाणी में ग्रेडिंग की दृष्टि से मान्यता प्राप्त होते हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की लोकगायिका पद्मश्री डॉ चंद्राकर द्वारा गाये गए जसगीत, बिहाव गीत, सुवा, कर्मा और ददरिया आदि लोकगीतों का प्रसारण होगा। यह आकाशवाणी के दिल्ली केंद्र से प्रसारित होगा, जिसे छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से सुना जा सकता है।