10 वर्षीय बालिका के हत्या के प्रकरण को 24 घंटे के अदंर सुलझाने वाले पुलिस टीम को किया गया पुरष्कृत

10 वर्षीय बालिका के हत्या के प्रकरण को 24 घंटे के अदंर सुलझाने वाले पुलिस टीम को किया गया पुरष्कृत

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 26-11-2022 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की 10 वर्ष की बालिका के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया है। जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं घटना स्थल के निरीक्षण पर यह जानकारी प्राप्त हुआ की मृतिका के साथ दुराचार कर हत्या किया गया है। जिस पर धारा 450, 376, 376AB,302,201 भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक बेमेतरा सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के नेतृत्व में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की के साथ टीम गठित किया गया था।

पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अथक प्रयास कर पस्थितिजन्य साक्ष्य और घटना स्थल में लगातार बने रहने एवं आसपास के लोगो से पूछताछ कर व तकनीकी सहयोग से विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया।पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रकरण को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने वाले पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिये प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमें निरीक्षक अंबर सिंह थाना प्रभारी बेमेतरा, सउनि अरविंद शर्मा सायबर प्रभारी, प्रआर. रामेश्वर मांडले, प्रआर, मोहित चेलक, प्रआर. रविन्द्र तिवारी, प्रआर. नोहर यादव. प्रआर. गोपाल ध्रुव, मप्रआर. बालमती नायक, आर. शिव कुमार सेन, आर. इंद्रजीत पाण्डेय उपस्थित रहे।

Chhattisgarh