बीच रोड में कार खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध कर एवं तलवार लहराकर उत्पात मचाने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बीच रोड में कार खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध कर एवं तलवार लहराकर उत्पात मचाने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के विरुध मार्ग अवरूद्ध करने और आर्म्स एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही आरोपियों से एक नग लोहे का तलवार एवं सेंट्रो कार क्रमांक CG04 H4842 जप्त किया

गया । नाम आरोपी:- (1) शरद पहाडी पिता स्व. संतोष पहाड़ी उम्र 19 वर्ष

साविन::- अफिसर कालोनी के पीछे कुबुदगूढ थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर। (2) नंद कुमार डहरिया पिता देशराज डहरिया उम्र 21 वर्ष

साकिन::- उस्लापुर थाना फास्टरपुर हामु कुदुदण्ड माता चौरा थाना सिविल लाईन बिलासपुर ।

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01/12/2022 को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिला कि सेफर स्कूल के सामने मुंगेली रोड मे कुछ लोग कार को बीच रोड में खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध कर एवं तलवार लहराकर जन्मदिन का पार्टी मना रहे है एवं उत्पात मचा रहे है जो कोई घटना घटित कर सकते है।

जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर महोदय द्वारा तत्काल सिविल लाईन टीम को मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं न.पु.अ. सिविल लाईन ( ASP IPS) सुश्री पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन पुसिल द्वारा मौके पर पहुच कर बीच रोड में मार्ग अवरूद्ध कर तलवार लहराकर उतपात मचा रहे शरद पहाडी पिता स्व. संतोष पहाड़ी उम्र 19 वर्ष निवासी अफिसर कालोनी के पीछे कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर एवं नंद कुमार डहरिया पिता देशराज डहरिया उम्र 21 वर्ष निवासी उस्लापुर थाना फास्टरपुर हामु कुदुदण्ड माता चौरा थाना सिविल लाईन बिलासपुर को धारदार तलवार के साथ मौके पर पकड़ा गया तथा बीच रोड में एक सेंट्रो कार क्रमांक CG04 H 4842 को खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध किया गया था दोनो आरोपियों के द्वारा निचित ही कोई अपराध घटित किया जा सकता था ।

जिस पर दोनो आरोपियों को मौके में हिरासत में लेकर तथा एक धारदार तलवार एवं कार को जम कर आरोपियों के विरूध अपराध क्रमांक 1229 / 2022 धारा 283 34 भादवि एवं 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे माननीय न्यायालय न्यायीक रिमांड पर पेश किया जाता है ।

Chhattisgarh