थाना मस्तुरी के ग्राम ईटवापाली के प्राचीन ऐतिहासिक भांवर गणेश मंदिर से साढ़े तीन माह पूर्व लूटी हुई प्राचीन मूर्ति बरामद

थाना मस्तुरी के ग्राम ईटवापाली के प्राचीन ऐतिहासिक भांवर गणेश मंदिर से साढ़े तीन माह पूर्व लूटी हुई प्राचीन मूर्ति बरामद

*

* क्राईम ब्रांच बिलासपुर एवं मस्तुरी थाने की पुलिस टीम ने किया मामले का पर्दाफाश * मुर्ति चोरों को क्राईम ब्रांच ने 02 करोड़ का सौदा कर मूर्ति का खरीददार बनकर पकड़ा खण्डित होने के कारण नही मिल पा रहा था मुह मांगा दाम

* पांच स्थानीय आरोपियो ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार

नाम आरोपी जो गिरफ्तार है- –

01 युवराज टण्डन पिता लक्ष्मी टण्डन उम्र 20 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी

02 मोहताब सुमन उर्फ राजा पिता नरेश सुमन उम्र 25 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी 03 सुमीर राय पिता सौंपत राय उम्र 20 निवासी चौहा थाना मस्तुरी

04 निशांत उर्फ सचिन धृत्तलहरे पिता दिलीप कुमार धृत्तलहरे उम्र 20 वर्ष निवासी चकरबेढा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर फरार आरोपी :-

05 अतुल भार्गव पिता संजय भार्गव उम्र 25 वर्ष निवासी टिकारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

• जप्ती सामान :-

01 भगवान गणेश भांवर की खण्डित मूर्ति चार टुकडो में 02 चांदी का मुकुट 31 टुकडो में

03 एक चिडयामार पिस्टल, एक सब्बल एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकिल

पी. ) का व्यापारी बताकर तीन दिन पहले युवराज टण्डन से मुलाकात कर सौदेबाजी की चर्चा करते हुए पहले मूर्ति दिखाने की मांग की। दिनांक 03.12.22 की रात्रि में ग्राम चौहा में पांच लाख के नकली नोट एण्डवांस मनी के रूप में दिखाते हुए क्राईम ब्रांच प्रभारी ने पुनः युवराज टण्डन से पहले मूर्ति दिखाने की बात दोहराई तब युवराज ने अपने दोस्त मोहताब सुमन को फोन कर मोटर सायकिल में मूर्ति मंगवाई जैसे ही मोहताब सफेद रंग के झोले में मोटर सायकिल में बैठकर मूर्ति लेकर आया और झोला खोलकर मुर्ति दिखाई तब क्राईम ब्रांच की आस पास छुपी हुई टीम एवं थाना मस्तुरी के सउनि हेमन्त पाटले के टीम ने घेराबंदी कर युवराज और मोहताब को अपने कब्बे मे लेकर कडाई से पुछताछ करना प्रारम्भ किया तो उक्त दोनों ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पैसे के लालच में उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। चार आरोपियो को मूर्ति लूट के अपराध में गिरफ्तार किया गया है, अतूल भार्गव गांव एवं घर से फरार मिला जिसकी तलाश जारी है। आरोपी युवराज एवं अतुल भार्गव थाना मस्तुरी में पहले भी अन्य मामलो में चालान हो चुके है।

एस.एस.पी. बिलासपुर श्रीमती पारूल माथूर के कुशल मार्गदर्शन में इस संवेदनशील मामले का पर्दाफास करने में अति०पुलिस अधीक्षक द्वय श्री राजेन्द जायसवाल, श्री राहूल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मस्तुरी श्रीमती गरीमा द्विवेदी एवं मस्तुरी थाना प्रभारी श्रीममी नुपूर उपाध्याय (परि० उपुअ.) एवं उनकी समस्त टीम साथ ही ए.सी.सी.यू. प्रभारी श्री हरविन्दर सिंह व उनकी समस्त टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही है। इस मामले में आरोपियों का पता देने वालों के लिए ईनाम की घोषणा भी पूर्व में की जा चुकी है।

1/1

1/1

Chhattisgarh