राशि दुगुना करने जैसी प्रलोभन से बचने आयुक्त ने की नागरिकों से अपील

राशि दुगुना करने जैसी प्रलोभन से बचने आयुक्त ने की नागरिकों से अपील

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 5 दिसम्बर। अमन टेªडर्स आर्डर सप्लायर्स, पता दादाजी हाण्डवेयर के समाने तुलसीपुर के प्रो. श्री पद्मनाथन कलप्पन द्वारा 12 दिनांें में राशि दुगुना करने प्रलोभन देने संबंधी जनप्रतिनिधियों द्वारा सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित फर्म के संचालक श्री पद्मनाथन कलप्पन के फर्म की जॉच कर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया है। साथ ही उन्होंने इस प्रकार के प्रलोभन से बचने नागरिकों से अपील की है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि अमन ट्रेेडर्स आर्डर सप्लायर्स के प्रो.श्री पद्मनाथन कलप्पन द्वारा दादाजी हाण्डवेयर के समाने तुलसीपुर में फर्म संचालित किया जा रहा है, जहॉ उनके द्वारा 12 दिनों मेें राशि दुगुना करने का लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा है। जबकि इन्हें नगर निगम द्वारा दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत पंजीयन प्रमाण पत्र 000257/राज./एस/2022 जारी किया गया है, जिसमें कारोबार के स्वरूप में घरेलू किचन समाग्री फर्नीचर एवं इलेक्ट्रानिक समान विक्रेता दर्शाया गया है। इस प्रकार इनके द्वारा वैधानिक दुकान के आड पर लोगों को लूटने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पूर्व मंे तुलसीपुर क्षेत्र में ही आगरा ट्रेडर्स द्वारा इसी प्रकार का प्रलोभन दिये जाने संबंधी मामला प्रकाश में आया था और उनके द्वारा राशि लोगांे से जमा कराकर फरार हो गये थे। उन्होंने बताया कि अमन ट्रेडर्स द्वारा 12 दिनों में राशि दुगुना किये जाने प्रलोभन देने की जानकारी होते ही इनके फर्म की जॉच कर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि शहर में राशि दुगुना करने या इस प्रकार का लाभ देने व�

Chhattisgarh