नई दिल्ली/रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)। अगले वर्ष छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के स्थान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया हैयह भी संयोग है कि राजनांदगांव की पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती कांति बंजारे लंबे समय से एआईसीसी की सदस्य होने के नाते दिल्ली में सर्वाधिक सक्रिय है। यहीं नहीं वो राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में लगातार उनके साथ चल रही है। राजनांदगांव जिले में किसी समय कांग्रेस स्व. इंदरचंद वैद एक मात्र राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय थे।
यहीं वजह है कि आखिरकार पांच साल बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी एल पुनिया को हटा दिया गया है,उनकी जगह पर गांधी परिवार की करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है। इस नियुक्ति को 2023 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में हुई स्टीयरिेंग कमेटी की पहली बैठक के बाद नई नियुक्तियां होने लगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार रात प्रदेश प्रभारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए। इसमें तीन प्रदेश प्रभारियों का जिक्र है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।