7 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने लिया जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग

7 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने लिया जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) श्री विश्वविद्यालय महाविद्यालय बनाहिल में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार प्रदेश के उच्च शिक्षा में खेल प्रतियोगिता को निखारने व युवा पीढ़ियों में खेल की भावना को आगे बढ़ाने हेतु खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय खो-खो पुरुष का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 7 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मैच में आए क्रीड़ा अधिकारी खेल प्रभारी व समस्त खिलाड़ियों का श्री ऋषभ विद्योदय विद्यालय महाविद्यालय परिवार बनाहिल द्वारा स्वागत किया गया । तत्पश्चात सर्वप्रथम ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर एवं शासकीय महाविद्यालय बिर्रा के मध्य हरा भरा मैदान प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण में विद्यार्थियों दर्शकों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट में शुरू किया गया। दोनों ही प्रतिभागी टीमों के द्वारा खेल भावना को ध्यान में रखते हुए अच्छे प्रदर्शन करते हुए खेला गया। जिसमें ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर महाविद्यालय जांजगीर के खिलाड़ियों द्वारा और कड़ा संघर्ष देते हुए 5-1 से शासकीय महाविद्यालय बिर्रा को परास्त कर विजय हासिल किए खेल प्रतियोगिता की अगले प्रदर्शन में राहौद शिक्षण महाविद्यालय राहौद व शासकीय एमएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चाम्पा के मध्य उमंग और उत्साह के साथ मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों द्वारा शांति और सदभावना पूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए।

जिसमें शासकीय एमएमआर महाविद्यालय चाम्पा के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 29-3 से परास्त कर विजयी रहे। अंचल का एकमात्र निजी महाविद्यालय जो श्री ऋषभ शिक्षण समिति के द्वारा श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के नाम से संचालित किया जा रहा है। इसमें शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर रक्तदान स्वास्थ्य शिविर खेल प्रतियोगिता आनंद मेला व राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कार्यक्रम विधिक सेवा के द्वारा विभिन्न कानूनी धाराओं की जानकारी प्रदान करना। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा गोद ग्राम की सफाई कार्यक्रम व इत्यादि जनहित के कार्यक्रमों का आयोजन हेतु यथासंभव सहयोग करने हेतु तत्पर रहती है साथ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन में महाविद्यालय के खिलाड़ियों को राज्य स्तर में जाने हेतु यथासंभव सहयोग प्रदान करती है।

महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता के अगले कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय राहौद एवं श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के मध्य खेला गया प्रतिभागी टीमों के द्वारा कुशल प्रदर्शन करते हुए कड़े मुकाबले के बीच श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के खिलाड़ियों ने इंदिरा गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय राहौद को 7 – 5 से परास्त कर विजय प्राप्त करते हुए क्वार्टर मैच की समाप्ति के बाद सेमीफाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय चांपा और ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय चांपा ने 11 पॉइंट से जांजगीर को परास्त कर फाइनल मुकाबले में अपना स्थान बना लिए दूसरे सेमीफाइनल में शासकीय वेद राम महाविद्यालय मालखरोदा व श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के बीच खेला गया।

जिसमें मालखरौदा ने विजय हासिल की तत्पश्चात फाइनल मैच मालखरौदा व चांपा के बीच खेला गया जिसमें शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा की टीम विजयी रहा तथा उपविजेता शासकीय एमएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा ने हासिल किया आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के संरक्षक डॉक्टर जे के जैन प्राचार्य डॉ तृप्ति शुक्ला प्राध्यापक गण ओम प्रकाश सोनी होरीलाल संजीव संजय ओमप्रकाश गायत्री यादव शारदा शर्मा संध्या सिंह जाग्रता जागृति साहू दुर्गा टंडन सुनीता पांडे हंसराज मनीष नीरज आकाश बृजनंदन पटेल कृष्णकांत चंद्राकर रश्मि सिंह सेजल जैन भगवती दुआस राम उपस्थित थे।

Chhattisgarh