जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में सुंदरा मल्टी स्पेशलिटी का मेगा शिविर संपन्न

जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में सुंदरा मल्टी स्पेशलिटी का मेगा शिविर संपन्न

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़). कल दिनांक 6 दिसम्बर को सुंदरा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सुन्दरा, राजनांदगांव द्वारा आउट-रिच एक्टिविटी प्रोग्राम के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दल्ली राजहरा में किया गया. इस शिविर में यूथ फाउन्डेशन इंडिया द्वारा संचालित चिकित्सालय सुंदरा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज की टीम के लगभग 17 चिकित्सकों एवं सहयोगियों की टीम ने दल्लीराजहरा में आयोजित विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अपनी निःशुल्क सेवाएं दी जिसमें नेत्र रोग विभाग, दन्त रोग विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग में मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर आवश्यक दवाइयाँ एवं सलाह दी गई.


स्थानीय जैन दादा बाड़ी में जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में नेत्र रोग विभाग में 120 मरीज, दन्त रोग विभाग में 86 एवं फिजियोथेरेपी विभाग में 39 मरीजों का परीक्षण कर उचित सलाह प्रदान की गई. उल्लेखनीय है की सुन्दरा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा सुविधा को आम नागरिकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से विशेष आउट-रिच एक्टिविटी प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न दूरस्थ अंचलों में क्षेत्रीय समाजसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शिविरों की श्रंखला का आयोजन प्रारंभ किया गया है जिसकी सराहना लाभान्वित मरीजों द्वारा की जा रही है.

Chhattisgarh