दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़)/ सन टू हयुमन फाउंडेशन के सेवाभावी सदस्यों ने दुर्ग शहर में पिछले कुछ दिनों से इंदौर से आये असाधारण ऊर्जा से भरे हुए कुछ युवा सुबह विभिन्न उद्यानों में जाते हैं, दोपहर में बैठकें करते हैं और शाम को सामाजिक समारोहों में शहरवासियों को एक बहुत ही नेक काम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं शहर के दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के लगभग 80 जगहों पर डेमो ध्यान एवं योगा का सुंदर आयोजन शहरवासियों के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा चुका है।
प्रवचन नहीं प्रयोग नए दृष्टिकोण वाला शिविर को
अलग अलग शहर से आए परम मित्र सहजो बाई, शून्य जी, शिवालय जी, परम भक्ति जी, मां श्रद्धा , रवि निर्मल जी, मां जानकी 16 से 18 दिसंबर तक चलने वाले शिविर में जीवन जीने के गुर सिखाएंगे ।
जनसामान्य मे बेहद पसंद किया जा रहा है संस्था के सदस्यों ने पूरे भारत और विदेशों में 200 से अधिक शिविरों का आयोजन श्री परम आलय के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से करने के बाद, सन टू हयूमन फाउंडेशन स्वस्थ शरीर, शांत मन और आनंदम लोगों को जगाने के लिए दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर स्टेडियम में 16, 17, 18 दिसम्बर को सुबह 6:30 से 8:30 बजे निःशुल्क रूप से होने जा रहा है ।
शिविर आयोजक मंडल के प्रमुख
उत्तम बरडिया, शांतिलाल चोपड़ा, मदनलाल कोचर आसकरण कांकरिया, मलय जैन, दिलीप मारोठी राकेश संचेती, पदम् बरडिया किशोर कोचर एवं अन्य सहयोगी मित्रों के पुरूषार्थ द्वारा दुर्ग शहर में यह आयोजन पहली बार होने वाला है ।
पदनाभपुर क्रिकेट ग्राउंड में प्रवेश पत्र का वितरण
शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जिसके बाद प्रवेश पत्र के माध्यम से शिविर में
सम्मिलित हुआ जा सकता है ।
प्रवेश पत्र 11, 12, 13 दिसंबर को सुबह 7 से 9 बजे तक पद्मनाभपुर स्टेडियम में वितरित किए जाएंगे पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वित्रित किये जा रहे हैं।