अधिक से अधिक युवा लें  टीकाकरण  अभियान का लाभ – पवन  चीनी

अधिक से अधिक युवा लें टीकाकरण अभियान का लाभ – पवन चीनी

21 जून भूल ना जाना

21 जून से शुरू होगा जिंदगी का टीकाकरण उत्सव अभियान

जिले में अधिक से अधिक व्यक्ति टीकाकरण का ले लाभ वार्ड एवं पंचायत में मनेगा टीकाकरण उत्सव टीकाकरण उत्सव सब लोगों की जिंदगी बचाने का अभियान

अनूपपुर( अविरल गौतम) जिले में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस व टीकाकरण जिंदगी का उत्सव अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान में कोविड-19 संक्रमण से लोगों की जिंदगी सुरक्षित रखने टीकाकरण के लिए जागरूक बनाना और अफवाहों फैलाने वाले लोगों की बातों में नहीं आने, और शेष रह गए लोगों को प्राथमिकता के आधार टीकाकरण कराने की गतिविधि होगी ।

अनूपपुर विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम बरगवां पंचायत भवन ,सवेरिया हाई स्कूल, संजय नगर डिस्पेंसरी केंद्र मे टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार टीकाकरण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाएगा। जिले में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के प्रभाव को कम से कम करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हे टीकाकरण करने मास्क, लगाने,भीड से बचने और हाथ को साफ करते रहने के लिए जागरुक बनाया जायेगा।

Madhyapradesh