राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़)14 दिसंबर। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल में आज सीए फाउन्डेशन एक्जाम दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। युगांतर को सीए फाउन्डेशन एक्जाम का जिले में एक मात्र केंद्र बनाया गया है, जिसमें पिछली बार लगभग 700 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था और इस बार लगभग 101 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इस सन्दर्भ में विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि सीए फाउन्डेशन के चार प्रश्नपत्र क्रमश: 14,16,18 व 20 दिसंबर को होंगे। 14 तथा 16 दिसंबर के प्रश्नपत्र 3 घण्टे के होंगे, जिसमें विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र के रीडिंग के लिए 15 मिनट का समय प्रदान किया गया है। इन प्रश्नों के विद्यार्थियों द्वारा लिखित उत्तर देने होंगे। 18 व 20 दिसंबर के प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ होंगे, जिनके विद्यार्थी सही विकल्प चुनेंगे।इस प्रश्नपत्र मे रीडिंग के लिए 15 मिनट का समय प्रदान नहीं किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एक घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुँच जाए, जिससे सुव्यवस्थित रूप परीक्षा संचालित हो सके। सीए फाउन्डेशन एक्जाम प्रभारी वी एन राय व ललित महोबिया ने भी विद्यार्थियों से यह आग्रह किया है कि वे मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि प्रतिबन्धित वस्तुएं अपने साथ न लाए। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी व सेक्रेटरी विनय डड्ढा सहित युगांतर परिवार ने परीक्षा केंद्र में सुव्यवस्थित तैयारी होने पर हर्ष प्रकट करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।