शहीद ले.अरविन्द दीक्षित का शहादत दिवस 20 दिसंबर को

शहीद ले.अरविन्द दीक्षित का शहादत दिवस 20 दिसंबर को

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 15  दिसंबर । शहीद ले. अरविन्द शंकर दीक्षित का   शहादत दिवस 20 दिसंबर 2022, मंगलवार को प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस  अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन कान्यकुब्ज सभा एवं केडेट क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कान्यकुब्ज सभा के  सचिव अजय शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे कस्तूरबा महिला मण्डल भवन में आयोजित किया जायेगा। सर्वप्रथम राष्ट्रगीत होगा, तत्पश्चात शहीद के तैलचित्रा पर पुष्पचक्र अर्पित किया जायेगा एवं रक्षित पुलिस लाईन तथा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की संयुक्त सलामी गारद द्वारा सशस्त्र सलामी दी जायेगी ।

सभी महाविद्यालयों एवं शालाओं के एन.सी.सी. केडेट्स, संस्कार श्रद्धांजलि के सदस्यगण, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन तथा गणमान्य नागरिकगण शहीद का श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। प्रार्थना सभा में एक भजन एवं अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात् सेना व पुलिस के शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी जायेगी।
105 इंजीनियर्स रेजीमेंट की ओर से पुष्पचक्र  रेजीमेंट के अधिकारी पी. बी. शेन्द्रे  अर्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान ले.अरविन्द शंकर दीक्षित ने 105 इंजीनियर्स रेजीमेंट का प्रतिनिधित्व करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए 20 दिसंबर 1971 को वीरगति प्राप्त की थी । उनके शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष यह आयोजन नगर में किया जाता है।
कान्यकुब्ज सभा के सचिव अजय शुक्ला एवं महिला शाखा की सचिव श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला तथा केडेट क्लब के अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी ने सभी सदस्यों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है। 

Chhattisgarh