राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदीजी को स्थानीय सेवाकेन्द्र वरदान भवन लालबाग राजनांदगाँव में श्रद्धांजली अर्पित की गई । स्थानीय सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने कहा कि श्रद्धेय कमला दीदीजी का जीवन हम सब के लिये प्रेरणादायी है त्याग तपस्या एवं सरलता की उनमें विशेषता थी और छत्तीसगढ़ में ईश्वरीय सेवाओं को विस्तारित करने में उनकी अहम भूमिका रही हैं ।
माउंट आबू के बाहर देश का पहला रिट्रीट सेंटर शांति सरोवर का निर्माण उनके अथक प्रयास से ही संभव हो सका । वे क्षेत्रीय निर्देशिका के रूप में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं समीपवर्ती राजस्थान एवं उडीसा के कुछ सेवाकेन्द्रों के प्रशासन का कुशल संचालन कर रही थी । ज्ञात हो कि विगत 10 दिसंबर 2022 को श्रद्धेय कमला दीदी जी का देहावसान हुआ और 11 दिसंबर 2022 रविवार को शांति सरोवर विध नसभा मार्ग रायपुर में अंतिम संस्कार किया गया ।
स्थानीय सेवाकेन्द्र राजनांदगाँव में ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी रंभा बहन जी पूजा बहन जी, सुषमा बहन जी, ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई, चैतराम भाई अर्जून भाई, भूपेन्द्र भाई, द्वारिका भाई रूपेश्वर भाई सहित अनेक भाई बहनों ने अपनी श्रद्धांजली अर्पित की ।