दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़). दुर्ग नगर की जनता के बीच पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में बहुत ही शानदार आयोजन की किया गया जिसमें लगभग 25 सौ लोगों ने आज इस शिविर में भाग लिया खचाखच भरे इस मिनी स्टेडियम में सन दो दो हुमन फाउंडेशन के सदस्यों के विशेष पुरुषार्थ से इस आयोजन में शहर के लोगों की शानदार भागीदारी रही विधायक अरुण वोरा और शहर के प्रतिष्ठित वर्ग इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
देश विदेश में 200 से अधिक शिविर करने के पश्चात दुर्ग शहर में आपने आपने यह अनूठा आयोजन हजारों लोगों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ ।
सम्यक आहार सम्यक व्यायाम सम्यक ध्यान एवं सम्यक उर्जा के निर्माण के टिप्स इस शिविर में बताए गए ।
यह ऐसा पहला आयोजन शहर में है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने ध्यान साधना का प्रयोग किया शिविर में भाग लेने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक रसीले हेल्पलाइन युक्त नाश्ते की व्यवस्था भी शिविर स्थल पर रफी गई थी रखी गई थी जिसे लेने के पश्चात लोगों ने अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया ।
प्रातः 6:30 प्रारंभ होने वाले इस शिविर में शिविर प्रारंभ होने के पूर्व ही मिनी स्टेडियम खचाखच भर गया ।
सहजोबाई मां जानकी मां श्रद्धा शिवालय जी एवं रवि निर्मल ने इस वीर को शिविर को संचालित करने का संवेदनशील पुरुषार्थ कर एक सकारात्मक उर्जा का निर्माण शिविर स्थल पर किया ।
अन्न से ब्रह्म की यात्रा के लिए भी छोटे-छोटे प्रयोग कराए गए जिसमें प्रकृति द्वारा प्रदत सुंदर पवित्र अन्न के लिए पृथ्वी का धन्यवाद अर्पण किया गया साथ ही ब्रेन को ऑक्सीजन प्रदान करने वाले अनेक प्रयोग कराए गए सूर्य की वंदना करते हुए सूर्य देवता का भी कार्यक्रम के प्रारंभ में और कार्यक्रम के अंत में उनका भी आभार ज्ञापित किया गया प्रकृति के माध्यम से हमारे शरीर में ऊर्जा भरने के लिए हमें शुद्ध एवं स्वादिष्ट पकवान पृथ्वी और सूर्य देवता के कारण ही प्राप्त होते हैं भोजन के द्वारा हमारे शरीर के अंदर अनेक उर्जा मिलने के लिए पृथ्वी माता को भी चरण वंदना अर्पित की गई ।
सहजोबाई ने शिविर आयोजन के दौरान कहा खुद को सुंदर करने के लिए स्वयं के अंदर प्रश्न का उठना नितांत आवश्यक है कभी हम शंका और समाधान के माध्यम से आत्मा से परमात्मा बनने की राह की ओर अग्रसर हो सकते हैं ।
ध्यान एवं साधना शिविर के संचालन में उत्तम बरडिया शांतिलाल चोपड़ा गौतम ढैलडिया नवीन संचेती टीकम छाजेड़ राकेश संचेती राजेश शर्मा अशोक राठी मलाई जैन दीपक जैन दिलीप मारोठी मदनलाल कोचर बसंत कटारिया विमलेश कोचर सहित शहर के गणमान्य सदस्यों का इस आयोजन में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम के आयोजन में रायपुर इंदौर एवं दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के आसपास के लोगों ने इस शिविर में हिस्सा लिया राज्य महिला आयोग की श्रीमती किरणमई नायक इस शिविर को अटेंड करने रायपुर से विशेष रुप से उपस्थित रहे श्रीमती किरणमई नायक को इस शिविर से चमत्कारिक शारीरिक लाभ प्राप्त हुआ है और उनकी कई एलोपैथिक दवाइयां बंद हो गई है यह बात उन्होंने अपने अनुभव के दौरान व्यक्त की थी ।