युगांतर के माडल को छत्तीसगढ में प्रथम और भारत में छठवाँ स्थान

युगांतर के माडल को छत्तीसगढ में प्रथम और भारत में छठवाँ स्थान


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़)18 दिसंबर। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवी के सिद्धार्थ महापात्रा, पार्श्व पारख, साहिल कुमार निषाद, आगम ओस्तवाल के माडल को मुंबई मे आयोजित टेकफेस्ट 2022 में खूब वाहवाही मिली। निर्णायको ने इसे छत्तीसगढ का सर्वोत्तम माडल घोषित करते हुए राज्य में प्रथम और देश में छठवाँ स्थान प्रदान किया। इस तरह इन चारों विद्यार्थियों ने युगांतर का सफलता की एक ओर ऐतिहासिक कदम बढ़ाने में सहयोग करते हुए सर्वोत्तम इतिहास रचा। इस अवसर पर इन विद्यार्थियों का कुशल मार्गदर्शन रोबोटिक्स शिक्षक सुशील यादव ने किया। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक सुशील कोठारी, अजय सिंगी सहित युगांतर परिवार ने इसे युगांतर के रजत जयंती वर्ष की यात्रा में अविस्मरणीय पड़ाव बताते हुए इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि इन चारों विद्यार्थियों ने नेशनल रोबोटिक्स चैलेंज खेल तथा विटब्लॉक्स यंग इन्वेंटर प्रतियोगिता के लिए माडल के जरिये अपना थीम प्रस्तुत किया । यह प्रदेश व विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि उनके विचारों को राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन के लिए चुना गया । पूरे भारत के स्कूलों से सर्वश्रेष्ठ विचार युक्त माडल के लिए युगांतर के इन विद्यार्थियों के विचार को तरजीह मिली । यह विद्यालय व नगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही। यहीं नहीं इस अवसर पर ये चारों विद्यार्थी मुंबई आई आई टी के भव्य ऑडिटोरियम में नासा के वैज्ञानिकों के ज्ञानवर्धक व्याख्यान से लाभान्वित हुए । इसी तारतम्य में उन्हें गूगल मेप के को-फाउन्डर लार्स रासमुसन से अनुभवी व्याख्यान श्रवण करने का भी सुयोग मिला। विद्यालय के प्राचार्य, प्रबन्ध समिति और शिक्षक-शिक्षिकाओ ने विद्यार्थियों सहित उनके पालकों के लिए तथा रोबोटिक्स शिक्षक सुशील यादव के लिए भी बधाई संप्रेषित की है। प्राचार्य ने प्रबन्धन के प्रति कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी माडल तथा उसके संसाधन हेतु हमेशा प्रोत्साहित किया। मुंबई आई आई टी द्वारा माडल चयन होने पर सहर्ष मुंबई जाने की अनुमति प्रदान की। प्रबन्धन, शिक्षकों, छात्रों तथा पालकों के निरंतर विशद सहयोग से युगांतर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में आ सका

Chhattisgarh