आई.बी. ग्रुप
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) विगत दिवस स्थानीय शा. कमला देवी महिला महाविद्यालय ग्राउन्ड में आई.बी.ग्रुप के विभिन्न राज्यों में संचालित उद्योग, हैचरी, सॉल्वेन्ट रिफाईनरी में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के मध्य क्रिकेटप्रतियोगिता, बैडमिन्टन, रस्साकसी, बास्केटबाल, दौड़ स्पर्धा आदि का वृह्द आयोजन कर ‘‘स्पोट्र्सडे’’ के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर महिलाओं के मध्य भीविभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।उपरोक्त सभी कार्यक्रमों काउद्घाटन आई.बी.ग्रुप के चेयरमेन सुल्तान अली, डायरेक्टर श्रीमती जोया गुलरेज़ आलम, डायरेक्टर श्रीमती तनाज़ जीशानथी, जोपुरे उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते रहें।
इस अवसर पर आई.बी.ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘एबीस कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट का सफलता पूर्वक आयोजन किया जिसमें विजेताओं/उपविजेताओं की जानकारी निम्न प्रकार है:-
राष्ट्रीय लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता’’
विजेता टीम -कार्पोरेट क्लासिक इंदामरा, उप विजेता-वेस्टवॉरियर (सेंट्रल जोन)
मैन ऑफ द मैच (फाइनल मैच) -लोकेश सिन्हा (कार्पोरेट क्लासिक)
बेस्ट बैट्स मैन -मो. उबैद (वेस्ट वॉरियर)
बेस्ट बॉलर -मो. जियाउद्दीन सिद्दकी (वेस्ट वॉरियर)
बेस्ट फिल्डर -अविनाश साहू (कॉर्पोरेट क्लासिक)
एबीस प्लेयर ऑफ द सीरिज -उमेश डेकाते (कार्पोरेट क्लासिक)
साथ ही महिला स्पोट्र्स डे के अवसर पर
बेडमिन्टन-विजेता-कु. शिल्पी ठाकुर व कु. अभिलाषा सिंह, उपविजेता-डॉ. निकिता देशमुख व रिया मिश्रा
रस्सा कसी-विजेता-रिया मिश्रा, सुभाषिनी यादव, पुजा कुमारी राय, चांदनीनाग, श्रीमति भारती देवांगन, निकहत खान, अंजली ठाकुर, शशि कला टेकाम, डॉ. निकिता देशमुख
स्पूनमार्बलरेस-विजेता-कु. मिमांशा दीक्षित, गुलशन कौर संत, श्रीमति सपना कसेकर
बास्केटबाल-विजेता-कु. अभिलाषा सिंह, उपविजेता-कु. चांदनी बघेल, सुभाषिनी यादव
पूरे टूर्नामेन्ट में आई.बी.ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार जायसवाल, डायरेक्टर अंजुम अल्वी, उपाध्यक्ष अजीथ मानी, दीलिप जैन, आसिफ कुरैशी, मेहरोश खान, रिजवान खान, पी.आर.ओ. निर्मल सिंह संधू, जुनैदकाजी, रजीयुद्दीन, डॉ. सुभरेन्दुडे, रिद्ध करण चौधरी, प्रवीण कुमार वी आदि उपस्थित रहें।