मनोहर गौशाला के मुख्यालय पहुंची श्रद्धा गोपाल सरस्वती
रायपुर(अमर छत्तीसगढ़)। अंतरराष्ट्रीय गो-कथा वाचक श्रद्धा गोपाल सरस्वती ने मनोहर गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) के निवास मनोहर वाटिका देवेंद्र नगर में गो कथा का विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा, गो माता के शरीर से निकलने वाली ऊर्जा से अनेक रोगों का निदान होता है।
अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया मनोहर गोशाला में गोबर से निर्मित भगवान् गणेश की वैदिक प्रतिमा देख वे भाव विभोर हो गई। गोबर की वैदिक माला और गो अर्क और खेती में उपयोगी फसल अमृत के लिए मनोहर गो शाला की पूरी टीम की सराहना की। गोशाला की तरफ से गोबर की वास्तु वैदिक प्रतिमा और गोल्डन गाय स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। इस अवसर पर पदम डाकलिया, संतोष कोठारी, आदेश देसाई, गगन बरडिया, शिखर देसाई, जितेश मोहता और रमा देवी खंडेलवाल सहित अनेक गो भक्त शामिल हुए।