मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेें निर्मित आवासों मेे अवैध कब्जा के प्रकरण की जॉच के लिये आयुक्त ने किया उच्च स्तरीय जॉच समिति का गठन

मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेें निर्मित आवासों मेे अवैध कब्जा के प्रकरण की जॉच के लिये आयुक्त ने किया उच्च स्तरीय जॉच समिति का गठन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना मेें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मे निर्मित  बहुमंजिला आवास में अवैध कब्जा हटाने के दौरान निर्मित परिस्थिति की जॉच के लिये निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जॉच समिति का गठन किया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली में निर्मित आवासोें में गरीब एवं जरूरतमद परिवारों को नियमतः आवास आबंटित किया गया था। उक्त आवासों में कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसके कारण पात्र हितग्राही आवास में नहीं रह पा रहे थे। निगम के प्रधानमंत्री आवास की टीम द्वारा बार बार समझाईस देकर कब्जा खाली करने नोटिस देने के पश्चत भी आवास खाली नही किया गया, जिसे खाली कराने निगम एवं प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम विगत दो दिनों से अवैध कब्जा खाली कराने की कार्यवाही की गयी। इसी बीच अवैध कब्जाधारियों द्वारा आवास रिक्त नही करने हेतु विरोध किया गया एवं विरोध के दौरान अप्रिय घटना घटित हुई। साथ ही इस के संबंध में कुछ शिकायत भी प्राप्त हुयी।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण के सम्पूर्ण पहुलओं की जॉच के लिये उच्च स्तरीय जॉच समिति का गठन किया गया, समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होगें एवं विधि अधिकारी, लेखा अधिकारी सदस्य होगे तथा प्रस्तुतकर्ता कार्यालय अधीक्षक होगे। गठित समिति सम्पूर्ण पहुलओ की सुक्ष्मता से जॉच कर प्रतिवेदन 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त शिकायत पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी यू.के.रामटेके ने योजना के सीएलटीसी ललित मानकर एवं सहायक ग्रेड-3 राजेन्द्र रामटेके को शिकायत के संबंध में अपना पक्ष 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने स्पष्टीकरण जारी किया गया। संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी। 

Chhattisgarh