🔹14 जनवरी 2023 को होने वाले परिचय सम्मेलन में कैंडीडेट्स की पात्रता इस प्रकार रखी गई है । युवक पोस्ट ग्रेजुएट या टेक्निकल रिजल्ट या ग्रेजुएट के अलावा कोई अन्य डिप्लोमा कोर्स । युवतियों मिनिमम ग्रेजुएट या उसके उपर की पात्रता रखी गई है।
🔶परिचय सम्मेलन में कैंडिडेट के अलावा उनके पैरंट्स या भाई-बहन कुल मिलाकर 3 लोग ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं।
🔹सभी कैंडिडेट्स को बैच नंबर दिया जाता है और उनको उनके बैच नंबर से पुकारा जाता है।
🔶परिचय सम्मेलन हॉल में सिर्फ कैंडीडेट्स के साथ-साथ उनके परिवार के दो सदस्य ही जा सकते है। पारिवारिक माहौल में कार्यक्रम कराया जाता है।
🔹कार्यक्रम का संचालन भारतीय जैन संघटना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल जी पारख करेंगे जो भारतीय जैन संघटना के सैकड़ों परिचय सम्मेलन करा चुके हैं।
🔶कार्यक्रम ऑडिटोरियम में होगा जहां पर बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी, बड़ी एलईडी , एयर कंडीशन, बेहतरीन साउंड के साथ साथ साउंड प्रूफ हॉल है।
🔹 कैंडीडेट्स एवं परिवार के 2 सदस्यों के लिए सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना एवं शाम की हाइटी की व्यवस्था रहेगी।
🙏आप सभी से निवेदन है कि इस परिचय सम्मेलन की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए और समाज कि जो आज गंभीर समस्या है उसमें अपना योगदान दें।